ETV Bharat / bharat

चाइनीज ऐप्स की लूट : बांटे 173 करोड़ के लोन, मगर भारतीयों से वसूले ₹11,717 करोड़ - चाइनीज ऐप्स की लूट

अगर कोई कंपनी 173 करोड़ रुपये निवेश करती है तो वह एक साल में चक्रवृद्धि ब्याज के साथ ज्यादा से ज्यादा दोगुनी रकम कमा सकती है. मगर भारत में झटपट लोन बांटने वाली चीनी ऐप्स ने 173 करोड़ रुपये से 11,717 करोड़ रुपये कमा लिए. ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस खेल में रकम हवाला के जरिये दूसरे देशों में भी भेजी गई.

CHINA LOAN APPS LOOTED
CHINA LOAN APPS LOOTED
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 3:52 PM IST

हैदराबाद : भारत में कर्ज बांटने वाले चाइनीज लोन ऐप्स ने भारतीयों को झटपट लोन देकर अरबों रुपये कमा लिए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्रॉस बार्डर हवाला लेनदेन की जांच के बाद खुलासा किया कि इस खेल में चीन की एक गेमिंग कंपनी का प्रमुख शामिल है. चीनी कंपनी ने ऐप्स के जरिये भारत में शुरुआती तौर पर 173 करोड़ रुपये का निवेश किया, फिर लोगों को मोटे ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में उलझाकर 11,717 करोड़ रुपये वसूल लिए. ईडी का कहना है कि इस खेल में पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज नामक कंपनी भी शामिल है, जिसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मिले गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI) के सर्टिफिकेट का फायदा उठाया और मानदंडों का उल्लंघन कर अरबों रुपये अवैध तरीके से हवाला के जरिये दूसरे देशों में पहुंचा दिए. बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने कर्ज के जाल में उलझाने वाले ऐसे 150 ऐप की पहचान की है और गूगल प्ले स्टोर से इनका ब्योरा मांगा है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) को हाल में पता चला कि चीन की एक कंपनी ने आरबीआई में गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के तौर पर रजिस्टर्ड पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PCFS) को अवैध तरीके से पैसे भेजे . बाद में इस रकम को पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज ने चीन, हांगकांग, ताइवान और सिंगापुर में वापस भेज दिया गया. जांच में सामने आया कि इस कंपनी ने आरबीआई के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का फायदा उठाते हुए चीन के लोन मोबाइल ऐप के साथ काम किया, जो केवाईसी के नियमों का उल्लंघन है.

कैसे मचाई चीनी ऐप्स ने भारत में लूट

पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PCFS) ने चीनी से हवाला के जरिये मिली रकम को कैशबीन जैसे ऐप के जरिये लोन के तौर पर बांटे. ऐसे लोन आज भी बांटे जा रहे हैं. इसके तहत कंपनी के प्रतिनिधि ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिये तुरंत लोन देने का वादा करते थे. इस दौरान वह लोन लेने वाले ग्राहकों के फोन से पर्सनल डेटा टैकर्स के जरिये चुरा लेते थे. पहले तो वह प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोन की रकम की 15 से 25 फीसद राशि वसूलते थे. जब एक बार ग्राहक लोन लेता था तो रकम चुकाने के लिए 2 सप्ताह की मोहलत देते थे. जिन ग्राहकों ने तय समय में भुगतान नहीं किया, उस पर लोन ऐप्स ने 1,500 से 2,000 प्रतिशत ब्याज दर से जुर्माना भी लगाया. इस तरह जब रकम बड़ी हो जाती तो वे उधार लेने वाले परिवार के सदस्यों को भी परेशान करते थे. लोगों को कर्ज के जाल में फंसाने और बाद में परेशान करने के लिए कैशबीन ने कॉल सेंटर खोल रखे थे. इस तरह उन्होंने एक साल में 11,717 करोड़ रुपये बना लिए.

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला कि लोन कंपनी ने फर्जी फ्लाइट टिकट और नकली क्लाउड सीसीटीवी स्टोरेज रेंटल चार्ज इनवॉइस बनाकर ऑफशोर पैसे को डायवर्ट किया. प्रवर्तन एजेंसी ने यह भी पाया कि कंपनियों ने सीमा पार लेनदेन को अंजाम देने के लिए सॉफ्टवेयर आयात के लिए नकली चालान बनाए थे. ईडी ने दावा किया है कि पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PCFS) को शेल कंपनियों के जरिये एक चीनी नागरिक झोउ याहुई द्वारा नियंत्रित किया जाता है. याहुई चीन में सबसे बड़े ऑनलाइन गेम डेवलपर और डिस्ट्रिब्यूटर कुनलुन टेक के प्रमुख हैं. जांच के दौरान पता चला कि हवाला का पैसा उनकी कंपनी के खाते में वापस आ गया. याहुई के पास 2.2 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति होने की सूचना है.

बता दें कि लोन देने वाले चीनी ऐप बिना गारंटर के पैसे उधार देते हैं मगर उच्च ब्याज वसूलते हैं. Google Play Store में वह आसानी से दिख जाते हैं. ऐसे चीनी ऐप्स ने सिर्फ तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये लूटे हैं. इन ऐप्स को हमेशा रीब्रांड किया जाता है. साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना पुलिस ने गूगल को पत्र लिखकर लोन ऐप्स की डिटेल मांगी है. पुलिस ने कैश बीइंग, ईजी लोन, लकी रुपया, इनफिनिटी कैश और मिनट कैश के अलावा ऐसे 150 ऐप की पहचान की है, जो मिनटों में 10,000 से 2 लाख रुपये उधार देने का दावा करते हैं. लोन की रकम को 15 से 21 दिनों के भीतर चुकाना होता है. चीन-आधारित ऐप इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर इंस्टेंट लोन का विज्ञापन कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को इंस्टेंट लोन ऐप्स से दूर रहने की सलाह दी है.

पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस : अवंता समूह के गौतम थापर की जमानत याचिका खारिज

हैदराबाद : भारत में कर्ज बांटने वाले चाइनीज लोन ऐप्स ने भारतीयों को झटपट लोन देकर अरबों रुपये कमा लिए. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्रॉस बार्डर हवाला लेनदेन की जांच के बाद खुलासा किया कि इस खेल में चीन की एक गेमिंग कंपनी का प्रमुख शामिल है. चीनी कंपनी ने ऐप्स के जरिये भारत में शुरुआती तौर पर 173 करोड़ रुपये का निवेश किया, फिर लोगों को मोटे ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में उलझाकर 11,717 करोड़ रुपये वसूल लिए. ईडी का कहना है कि इस खेल में पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज नामक कंपनी भी शामिल है, जिसने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मिले गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI) के सर्टिफिकेट का फायदा उठाया और मानदंडों का उल्लंघन कर अरबों रुपये अवैध तरीके से हवाला के जरिये दूसरे देशों में पहुंचा दिए. बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने कर्ज के जाल में उलझाने वाले ऐसे 150 ऐप की पहचान की है और गूगल प्ले स्टोर से इनका ब्योरा मांगा है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) को हाल में पता चला कि चीन की एक कंपनी ने आरबीआई में गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के तौर पर रजिस्टर्ड पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PCFS) को अवैध तरीके से पैसे भेजे . बाद में इस रकम को पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज ने चीन, हांगकांग, ताइवान और सिंगापुर में वापस भेज दिया गया. जांच में सामने आया कि इस कंपनी ने आरबीआई के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का फायदा उठाते हुए चीन के लोन मोबाइल ऐप के साथ काम किया, जो केवाईसी के नियमों का उल्लंघन है.

कैसे मचाई चीनी ऐप्स ने भारत में लूट

पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PCFS) ने चीनी से हवाला के जरिये मिली रकम को कैशबीन जैसे ऐप के जरिये लोन के तौर पर बांटे. ऐसे लोन आज भी बांटे जा रहे हैं. इसके तहत कंपनी के प्रतिनिधि ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिये तुरंत लोन देने का वादा करते थे. इस दौरान वह लोन लेने वाले ग्राहकों के फोन से पर्सनल डेटा टैकर्स के जरिये चुरा लेते थे. पहले तो वह प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोन की रकम की 15 से 25 फीसद राशि वसूलते थे. जब एक बार ग्राहक लोन लेता था तो रकम चुकाने के लिए 2 सप्ताह की मोहलत देते थे. जिन ग्राहकों ने तय समय में भुगतान नहीं किया, उस पर लोन ऐप्स ने 1,500 से 2,000 प्रतिशत ब्याज दर से जुर्माना भी लगाया. इस तरह जब रकम बड़ी हो जाती तो वे उधार लेने वाले परिवार के सदस्यों को भी परेशान करते थे. लोगों को कर्ज के जाल में फंसाने और बाद में परेशान करने के लिए कैशबीन ने कॉल सेंटर खोल रखे थे. इस तरह उन्होंने एक साल में 11,717 करोड़ रुपये बना लिए.

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला कि लोन कंपनी ने फर्जी फ्लाइट टिकट और नकली क्लाउड सीसीटीवी स्टोरेज रेंटल चार्ज इनवॉइस बनाकर ऑफशोर पैसे को डायवर्ट किया. प्रवर्तन एजेंसी ने यह भी पाया कि कंपनियों ने सीमा पार लेनदेन को अंजाम देने के लिए सॉफ्टवेयर आयात के लिए नकली चालान बनाए थे. ईडी ने दावा किया है कि पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज (PCFS) को शेल कंपनियों के जरिये एक चीनी नागरिक झोउ याहुई द्वारा नियंत्रित किया जाता है. याहुई चीन में सबसे बड़े ऑनलाइन गेम डेवलपर और डिस्ट्रिब्यूटर कुनलुन टेक के प्रमुख हैं. जांच के दौरान पता चला कि हवाला का पैसा उनकी कंपनी के खाते में वापस आ गया. याहुई के पास 2.2 बिलियन अमरीकी डालर की संपत्ति होने की सूचना है.

बता दें कि लोन देने वाले चीनी ऐप बिना गारंटर के पैसे उधार देते हैं मगर उच्च ब्याज वसूलते हैं. Google Play Store में वह आसानी से दिख जाते हैं. ऐसे चीनी ऐप्स ने सिर्फ तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये लूटे हैं. इन ऐप्स को हमेशा रीब्रांड किया जाता है. साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना पुलिस ने गूगल को पत्र लिखकर लोन ऐप्स की डिटेल मांगी है. पुलिस ने कैश बीइंग, ईजी लोन, लकी रुपया, इनफिनिटी कैश और मिनट कैश के अलावा ऐसे 150 ऐप की पहचान की है, जो मिनटों में 10,000 से 2 लाख रुपये उधार देने का दावा करते हैं. लोन की रकम को 15 से 21 दिनों के भीतर चुकाना होता है. चीन-आधारित ऐप इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर इंस्टेंट लोन का विज्ञापन कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को इंस्टेंट लोन ऐप्स से दूर रहने की सलाह दी है.

पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस : अवंता समूह के गौतम थापर की जमानत याचिका खारिज

Last Updated : Mar 2, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.