नई दिल्ली : भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख पुणे के खडकवासल स्थित रक्षा अकादमी (NDA) पहुंचे. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह 20 और 21 अगस्त को दोदिनी खडकवासल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्य भवन के सामने तस्वीर खिंचवाई और अपने यहां बिताए पुराने दिनों की यादें ताजा कीं.
दरअसल यह अनूठा संयोग है कि तीनों सेना प्रमुखों ने एनडीए में 56वें बैच के तौर पर कोर्स किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान पश्चिम और उत्तर की अस्थिर सीमाओं पर चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय सेना और मजबूत हुई है.
जनरल नरवणे ने कहा था कि उन्होंने हमेशा कहा है कि युद्ध दो सेनाओं के बीच नहीं लड़े जाते हैं, बल्कि दो देशों के बीच लड़े जाते हैं. उनकी टिप्पणी ऐसे दिन आई है जब भारतीय सेना ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में गोगरा टकराव बिंदु पर भारत और चीन की सेनाओं ने अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है तथा जमीनी स्थिति को गतिरोध-पूर्व अवधि के समान बहाल कर दिया है.
पढ़ें :- सेना प्रमुख नरवणे ने अमेरिका के वरिष्ठ कमांडर के साथ की बातचीत