लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले 21 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री वीरता पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसमें बिकरु कांड में कुख्यात विकास दुबे के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों की हत्या करने वाले अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराने वाले चार पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं, इन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा.
कुख्यात माफिया विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का हमीरपुर में एनकाउंटर करने वाले निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी पंकज कुमार व कप्तान सिंह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. तत्कालीन मौदहा थाना प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला अमर दुबे के साथ हुए एनकाउंटर में घायल हुए थे. इनके अलावा प्रशस्ति पत्र के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से आरक्षी विकास कुमार व उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह चौहान, अजय कुमार चौधरी और आरक्षी हरिओम सिंह के नाम चयनित किए गए हैं.
कौशाम्बी के निरीक्षक संत शरण सिंह, मथुरा के निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक धीरज कुमार गौतम, राकेश यादव, नीरज भाटी व दीपक कुमार तिवारी, अभिसूचना मुख्यालय के निरीक्षक अवनींद्र कुमार पांडेय, एटीएस के निरीक्षक सुधीर कुमार उज्जवल, एटीएस के आरक्षी मनोज चौहान, पीएसी के मुख्य आरक्षी सोबराती अंसारी के अलावा आरक्षी अनुराग मौर्य, रोहित कुमार व अंकित कुमार को मुख्यमंत्री के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.