हैदराबाद : हैदराबाद के एक डंप यार्ड में गुरुवार को रासायनिक विस्फोट में दो लोग घायल हो गए (Chemical explosion in dump yard in Hyderabad). अधिकारियों के अनुसार साइट पर थिनर की बोतल में विस्फोट होने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति और उसका 14 वर्षीय बेटा घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
-
A bottle of thinner exploded in the dump yard after somebody left it closed: Dr Venkanna, Head of Clues Team pic.twitter.com/8ripQXmdEZ
— ANI (@ANI) December 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A bottle of thinner exploded in the dump yard after somebody left it closed: Dr Venkanna, Head of Clues Team pic.twitter.com/8ripQXmdEZ
— ANI (@ANI) December 15, 2022A bottle of thinner exploded in the dump yard after somebody left it closed: Dr Venkanna, Head of Clues Team pic.twitter.com/8ripQXmdEZ
— ANI (@ANI) December 15, 2022
पूरे इलाके में जांच की जा रही है. पुलिस सुराग टीम के प्रमुख डॉ. वेंकन्ना के मुताबिक डंप यार्ड में थिनर की बोतल में विस्फोट होने से ये हादसा हुआ है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ इलाके में सर्चिंग की.
पुलिस के अनुसार लोअर टैंक बंड में जीएचएमसी डंपिंग यार्ड में विस्फोट हुआ. पुलिस के अनुसार चंद्रन्ना (45) और उनका बेटा सुरेश (14) डंपिंग यार्ड में कबाड़ एकत्र कर गुजारा करते हैं. गुरुवार को रोज की तरह कबाड़ बीन रहे थे, इसी दौरान एक पेंट के डिब्बे में विस्फोट हो गया. चंद्रन्ना के सिर में चोट आई है जबकि उनके बेटे सुरेश का हाथ टूट गया है. दो घायलों को इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर मोहन राव ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं.