ETV Bharat / bharat

हैदराबाद के डंप यार्ड में रासायनिक विस्फोट, दो घायल - पुलिस सुराग टीम

हैदराबाद के डंप यार्ड में रासायनिक विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए (Chemical explosion in dump yard in Hyderabad). पुलिस के मुताबिक दोनों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है.

Chemical explosion in a dump yard in Hyderabad
हैदराबाद के डंप यार्ड में रासायनिक विस्फोट
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 8:51 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद के एक डंप यार्ड में गुरुवार को रासायनिक विस्फोट में दो लोग घायल हो गए (Chemical explosion in dump yard in Hyderabad). अधिकारियों के अनुसार साइट पर थिनर की बोतल में विस्फोट होने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति और उसका 14 वर्षीय बेटा घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं.

पूरे इलाके में जांच की जा रही है. पुलिस सुराग टीम के प्रमुख डॉ. वेंकन्ना के मुताबिक डंप यार्ड में थिनर की बोतल में विस्फोट होने से ये हादसा हुआ है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ इलाके में सर्चिंग की.

पुलिस के अनुसार लोअर टैंक बंड में जीएचएमसी डंपिंग यार्ड में विस्फोट हुआ. पुलिस के अनुसार चंद्रन्ना (45) और उनका बेटा सुरेश (14) डंपिंग यार्ड में कबाड़ एकत्र कर गुजारा करते हैं. गुरुवार को रोज की तरह कबाड़ बीन रहे थे, इसी दौरान एक पेंट के डिब्बे में विस्फोट हो गया. चंद्रन्ना के सिर में चोट आई है जबकि उनके बेटे सुरेश का हाथ टूट गया है. दो घायलों को इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर मोहन राव ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं.

पढ़ें- तेलंगाना में शातिर चोर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ले गए

हैदराबाद : हैदराबाद के एक डंप यार्ड में गुरुवार को रासायनिक विस्फोट में दो लोग घायल हो गए (Chemical explosion in dump yard in Hyderabad). अधिकारियों के अनुसार साइट पर थिनर की बोतल में विस्फोट होने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति और उसका 14 वर्षीय बेटा घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं.

पूरे इलाके में जांच की जा रही है. पुलिस सुराग टीम के प्रमुख डॉ. वेंकन्ना के मुताबिक डंप यार्ड में थिनर की बोतल में विस्फोट होने से ये हादसा हुआ है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ इलाके में सर्चिंग की.

पुलिस के अनुसार लोअर टैंक बंड में जीएचएमसी डंपिंग यार्ड में विस्फोट हुआ. पुलिस के अनुसार चंद्रन्ना (45) और उनका बेटा सुरेश (14) डंपिंग यार्ड में कबाड़ एकत्र कर गुजारा करते हैं. गुरुवार को रोज की तरह कबाड़ बीन रहे थे, इसी दौरान एक पेंट के डिब्बे में विस्फोट हो गया. चंद्रन्ना के सिर में चोट आई है जबकि उनके बेटे सुरेश का हाथ टूट गया है. दो घायलों को इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर मोहन राव ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं.

पढ़ें- तेलंगाना में शातिर चोर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ले गए

Last Updated : Dec 15, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.