ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के पेज पर फर्जी सूचना, केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को किया तलब

भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को खालिस्तान समर्थक दर्शाने के लिए केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है (Centre Summons Wikipedia Executives). रविवार को भारत पांच विकेट से हार गया था, जिसके बाद से अर्शदीप के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.

cricketer arshdeep singh
क्रिकेटर अर्शदीप सिंह
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (cricketer arshdeep singh) के बारे में फर्जी सूचना देने पर केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह की विकिपीडिया पेज प्रविष्टि को खालिस्तान समर्थक दर्शाने के लिए कैसे बदला गया, इस पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है.

मंत्रालय के करीबी सूत्रों के मुताबिक केंद्र की राय है कि बदलाव (जो गलत तरीके से खालिस्तान लिंक को दर्शाता है) भारत में असामंजस्य पैदा कर सकता है. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पेज में बदलाव से अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है. दरअसल रविवार को एशिया कप 2022 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों का एक तबका अर्शदीप को निशाने पर ले रहा है.

अर्शदीप सिंह से 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच छूटा. अंत में एक गेंद रहते पाकिस्तान मुकाबला जीत गया. जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए और पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी. इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी बताया जा रहा है.

हालांकि पूर्व क्रिकेटरों ने उनका बचाव किया है. पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने अर्शदीप का बचाव करते हुए लिखा है कि पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद मैं अपने कमरे में घंटों तक शोक में डूबा रहा था. मैं उम्मीद करता हूं कि अर्शदीप ऐसा महसूस नहीं कर रहे होंगे.

पढ़ें- कैच छूटने पर सोशल मीडिया अर्शदीप को बताने लगा खालिस्तानी, बचाव में उतरे दिग्गज

नई दिल्ली : क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (cricketer arshdeep singh) के बारे में फर्जी सूचना देने पर केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह की विकिपीडिया पेज प्रविष्टि को खालिस्तान समर्थक दर्शाने के लिए कैसे बदला गया, इस पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है.

मंत्रालय के करीबी सूत्रों के मुताबिक केंद्र की राय है कि बदलाव (जो गलत तरीके से खालिस्तान लिंक को दर्शाता है) भारत में असामंजस्य पैदा कर सकता है. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पेज में बदलाव से अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है. दरअसल रविवार को एशिया कप 2022 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों का एक तबका अर्शदीप को निशाने पर ले रहा है.

अर्शदीप सिंह से 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच छूटा. अंत में एक गेंद रहते पाकिस्तान मुकाबला जीत गया. जीवनदान का फायदा उठाते हुए उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए और पाकिस्तान की जीत लगभग तय कर दी. इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी बताया जा रहा है.

हालांकि पूर्व क्रिकेटरों ने उनका बचाव किया है. पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने अर्शदीप का बचाव करते हुए लिखा है कि पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद मैं अपने कमरे में घंटों तक शोक में डूबा रहा था. मैं उम्मीद करता हूं कि अर्शदीप ऐसा महसूस नहीं कर रहे होंगे.

पढ़ें- कैच छूटने पर सोशल मीडिया अर्शदीप को बताने लगा खालिस्तानी, बचाव में उतरे दिग्गज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.