ETV Bharat / bharat

सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं- बीजेपी - नागरिकता संशोधन अधिनियम

Citizenship Amendment Act, BJP Leader Shahnawaz Hussain, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर कई तरह के आरोप भी लगा रही है, लेकिन इन आरोपों को पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है. इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत की...

BJP national spokesperson Shahnawaz Hussain
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:07 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सीएए को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला कानून है. बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए को लाने की बात तो पहले ही गृह मंत्री कह चुके थे. इसमें नई बात क्या है. अब कांग्रेस को इसमें आपत्ति क्या है. ये नागरिकता देने वाला कानून है किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे बिना बात के राजनीतिक मुद्दा बना रही है. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह के केंद्र सरकार और सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पीएम चाहते तो मस्जिदों को टूटने से बचाया जा सकता है, इस पर जवाब देते हुए पार्टी के नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पूरे देश में तनाव फैलाना चाहते हैं, क्योंकि जब राम मंदिर का निर्णय आया था तो मुस्लिम पक्ष ने भी कहा था कि वो अदालत के निर्णय का सम्मान करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ओवैसी साहब अपनी राजनीति करते हुए कह रहे कि मस्जिद सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा कि देश के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी सुरक्षित हैं, जो मामले अदालत में चल रहे हैं, इनका फैसला अदालत कर रही है और पूरे देश के मुसलमान उसका सम्मान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी पूरे देश के मुसलमानों का ठेका ना लें, वो हैदराबाद के गली के नेता हैं, वहीं राजनीति करें और अब तो वो सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मगर वास्तविकता यह है कि हैदराबाद छोड़कर उनका जनाधार कहीं नहीं है, बिहार समेत कई राज्यों में अपने उम्मीदवार खड़े किए मगर एक सीट ना जीत पाए. इसी तरह कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा 31 साल बाद अयोध्या में हुए राम मंदिर आंदोलन के समय दर्ज किए गए दो व्यक्ति के मुकदमे खुलवाने पर भी शाहनवाज हुसैन ने टिप्पणी की.

भाजपा नेता हुसैन ने कहा कि कर्नाटक की भी कांग्रेस सरकार को लग रहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और देश में शांति कैसे हैं, क्योंकि कांग्रेस के राज में तो कई दंगे हो चुके हैं. इसलिए वो भी इसमें पुराने गड़े मुद्दे उखाड़ रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सीएए को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला कानून है. बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए को लाने की बात तो पहले ही गृह मंत्री कह चुके थे. इसमें नई बात क्या है. अब कांग्रेस को इसमें आपत्ति क्या है. ये नागरिकता देने वाला कानून है किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे बिना बात के राजनीतिक मुद्दा बना रही है. एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह के केंद्र सरकार और सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पीएम चाहते तो मस्जिदों को टूटने से बचाया जा सकता है, इस पर जवाब देते हुए पार्टी के नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी पूरे देश में तनाव फैलाना चाहते हैं, क्योंकि जब राम मंदिर का निर्णय आया था तो मुस्लिम पक्ष ने भी कहा था कि वो अदालत के निर्णय का सम्मान करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ओवैसी साहब अपनी राजनीति करते हुए कह रहे कि मस्जिद सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा कि देश के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी सुरक्षित हैं, जो मामले अदालत में चल रहे हैं, इनका फैसला अदालत कर रही है और पूरे देश के मुसलमान उसका सम्मान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी पूरे देश के मुसलमानों का ठेका ना लें, वो हैदराबाद के गली के नेता हैं, वहीं राजनीति करें और अब तो वो सीधे प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मगर वास्तविकता यह है कि हैदराबाद छोड़कर उनका जनाधार कहीं नहीं है, बिहार समेत कई राज्यों में अपने उम्मीदवार खड़े किए मगर एक सीट ना जीत पाए. इसी तरह कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार द्वारा 31 साल बाद अयोध्या में हुए राम मंदिर आंदोलन के समय दर्ज किए गए दो व्यक्ति के मुकदमे खुलवाने पर भी शाहनवाज हुसैन ने टिप्पणी की.

भाजपा नेता हुसैन ने कहा कि कर्नाटक की भी कांग्रेस सरकार को लग रहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और देश में शांति कैसे हैं, क्योंकि कांग्रेस के राज में तो कई दंगे हो चुके हैं. इसलिए वो भी इसमें पुराने गड़े मुद्दे उखाड़ रही है.

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.