ETV Bharat / bharat

Mafia Mukhtar Ansari गैग के सदस्य रहे कमलेश सिंह का मकान जमींदोज, डॉ एमए अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल तोड़ी

गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के गैंग के सदस्य रहे कमलेश सिंह के मकान पर डीएम के आदेश पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. वहीं, मुख्तार अंसारी के पुश्तैनी विद्यालय डॉ एमए अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चलाया गया.

गाजीपुर
गाजीपुर
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 3:59 PM IST

मुख्तार के गैंग के सदस्य के घर पर चला बुलडोजर

गाजीपुरः मुख्तार गैंग के सदस्य रहे कमलेश सिंह के मकान पर रविवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई. फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास इस मकान में वाणिज्यकर कार्यालय समेत 6 किराएदारों को नोटिस जारी कर मकान खाली करवाया गया. वहीं, मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र में अंसारी परिवार के प्रबंधकीय विद्यालय डॉ एमए अंसारी इंटर कॉलेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. हालांकि कार्रवाई के दौरान पोकलैंड मशीन में कुछ खराबी आ गई. इससे कुछ देर तक काम रुका रहा. अवैध निर्माण पर अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चला. एसडीएम मोहम्दाबाद के नेतृत्व में अवैध निर्माण को तोड़ा गया.

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर सदर कोतवाली स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे कमलेश सिंह के मकान में स्थित वाणिज्यकर कार्यालय का सामान गाजीपुर के आरटीआई छात्रावास में शिफ्ट किया गया, जिसे वाराणसी भेजने की बात कही जा रही है. हालांकि, एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में कार्यालय का सामान वाराणसी शिफ्ट नहीं किया गया. फिलहाल कार्यालय का सामान छात्रावास में रखा गया है और अधिकारी रविवार को कार्यालय के लिए दूसरा भवन तलाशेंगे. लेकिन, यह कार्यालय कहां शिफ्ट होगा अभी किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, जनपद के व्यापारियों का लेखा-जोखा रखने वाले वाणिज्य कर (जीएसटी विभाग) विभाग से मार्च में आनन-फानन में मकान खाली कराना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि 4 मई 2022 को तत्कालीन डीएम रहे मंगला प्रसाद सिंह ने आरबीओ एक्ट के तहत कमलेश सिंह के इस दो मंजिला मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को 5 बुलडोजर लगाकर इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ सिटी समेत भारी फोर्स मौजूद रही. बताया ये जा रहा है कि यह मकान बिना नक्सा पास कराए बनावाया गया था.

मुख्तार के गैंग के सदस्य के घर पर चला बुलडोजर

एडीएम गाजीपुर एके सिंह ने बताया की नियत प्राधिकारी द्वारा पूर्व में नोटिस देकर मुकदमा कराया गया था. मानचित्र के अनुसार मकान का निर्माण नहीं कराया गया था. मौजा रसूलपुर जमाल, देहाती, मोहम्मदाबाद में डॉक्टर एमए अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल अतिक्रमण करके बनवाई गई थी. स्थानीय प्रशासन की नोटिस के बाद इसे ताेड़ दिया गया.

बता दें कि कमलेश सिंह मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य रहे हैं. उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. उनके हवेलीनुमा मकान कराेड़ाें रुपए का बताया जा रहा है. इस पर जिला प्रशासन का बुलडोजर रविवार की सुबह चला. इस कार्रवाई के दौरान मोहम्दाबाद तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी के नाम पर बने कॉलेज की अवैध बाउंड्रीवॉल पर भी बुलडोजर चला. डॉक्टर एमए अंसारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अफजाल अंसारी गाजीपुर के सांसद हैं. ये कॉलेज मोहम्दाबाद का काफी पुराना कॉलेज है.

यह भी पढ़ें: UP DGP बनकर जालसाज ने कहा- 'मासूम' को जाने दो, थानेदार ने छोड़ दिया

मुख्तार के गैंग के सदस्य के घर पर चला बुलडोजर

गाजीपुरः मुख्तार गैंग के सदस्य रहे कमलेश सिंह के मकान पर रविवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई. फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास इस मकान में वाणिज्यकर कार्यालय समेत 6 किराएदारों को नोटिस जारी कर मकान खाली करवाया गया. वहीं, मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र में अंसारी परिवार के प्रबंधकीय विद्यालय डॉ एमए अंसारी इंटर कॉलेज पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया. हालांकि कार्रवाई के दौरान पोकलैंड मशीन में कुछ खराबी आ गई. इससे कुछ देर तक काम रुका रहा. अवैध निर्माण पर अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल पर बुलडोजर चला. एसडीएम मोहम्दाबाद के नेतृत्व में अवैध निर्माण को तोड़ा गया.

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के आदेश पर सदर कोतवाली स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे कमलेश सिंह के मकान में स्थित वाणिज्यकर कार्यालय का सामान गाजीपुर के आरटीआई छात्रावास में शिफ्ट किया गया, जिसे वाराणसी भेजने की बात कही जा रही है. हालांकि, एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में कार्यालय का सामान वाराणसी शिफ्ट नहीं किया गया. फिलहाल कार्यालय का सामान छात्रावास में रखा गया है और अधिकारी रविवार को कार्यालय के लिए दूसरा भवन तलाशेंगे. लेकिन, यह कार्यालय कहां शिफ्ट होगा अभी किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, जनपद के व्यापारियों का लेखा-जोखा रखने वाले वाणिज्य कर (जीएसटी विभाग) विभाग से मार्च में आनन-फानन में मकान खाली कराना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि 4 मई 2022 को तत्कालीन डीएम रहे मंगला प्रसाद सिंह ने आरबीओ एक्ट के तहत कमलेश सिंह के इस दो मंजिला मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को 5 बुलडोजर लगाकर इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ सिटी समेत भारी फोर्स मौजूद रही. बताया ये जा रहा है कि यह मकान बिना नक्सा पास कराए बनावाया गया था.

मुख्तार के गैंग के सदस्य के घर पर चला बुलडोजर

एडीएम गाजीपुर एके सिंह ने बताया की नियत प्राधिकारी द्वारा पूर्व में नोटिस देकर मुकदमा कराया गया था. मानचित्र के अनुसार मकान का निर्माण नहीं कराया गया था. मौजा रसूलपुर जमाल, देहाती, मोहम्मदाबाद में डॉक्टर एमए अंसारी इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवॉल अतिक्रमण करके बनवाई गई थी. स्थानीय प्रशासन की नोटिस के बाद इसे ताेड़ दिया गया.

बता दें कि कमलेश सिंह मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य रहे हैं. उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. उनके हवेलीनुमा मकान कराेड़ाें रुपए का बताया जा रहा है. इस पर जिला प्रशासन का बुलडोजर रविवार की सुबह चला. इस कार्रवाई के दौरान मोहम्दाबाद तहसील क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी के नाम पर बने कॉलेज की अवैध बाउंड्रीवॉल पर भी बुलडोजर चला. डॉक्टर एमए अंसारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अफजाल अंसारी गाजीपुर के सांसद हैं. ये कॉलेज मोहम्दाबाद का काफी पुराना कॉलेज है.

यह भी पढ़ें: UP DGP बनकर जालसाज ने कहा- 'मासूम' को जाने दो, थानेदार ने छोड़ दिया

Last Updated : Mar 5, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.