ETV Bharat / bharat

राजस्थान के करौली में गरजीं बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा-कांग्रेस को बताया दलित विरोधी - मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान के करौली में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और इन दोनों ही पार्टियों को दलित विरोधी बताया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 5:49 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती

करौली. जिला मुख्यालय के गदका की चौकी स्थित सिद्धार्थ सिटी में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने राज्य की गहलोत सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा और कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया. मायावती ने कहा- ''कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां दलित विरोधी हैं और गरीबों का शोषण करते आई हैं. ये अक्सर लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अख्तियार करते हुए, लेकिन असल हकीकत यह है कि ये दोनों ही पार्टियां पूंजीपति मानसिकता की पोषक हैं. ऐसे में मतदाताओं को इनसे सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी कीमत पर इनके झांसे में नहीं आना है.''

बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में मायावती ने की सभा : बसपा सुप्रीमो मायावती ने करौली जिले की चार विधानसभा सीटों के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को शहर के सिद्धार्थ नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं, सभा से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंच पर करौली सीट से बसपा प्रत्याशी अधिवक्ता रवींद्र मीणा, हिंडौन से पार्टी प्रत्याशी बृजेश जाटव समेत अन्य प्रत्याशी और पार्टी नेता मौजूद रहे हैं.

इसे भी पढे़ं - शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं

मायावती का भाजपा-कांग्रेस पर प्रहार : मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा- ''बाबा साहेब भीमराव राव आंबेडकर के अनुयायियों ने जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्हें भारतरत्न देने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उन्हें सम्मान नहीं दिया. इसके बाद बीएसपी की मांग पर बीपी सिंह की सरकार में बाबा साहब को भारतरत्न का सम्मान मिला.'' आगे उन्होंने कहा- ''उत्तर प्रदेश में उनकी चार बार सरकार रही है. उस दौरान उन्होंने कमजोर और उपेक्षित वर्गों के लिए काम किया और असामाजिक तत्वों को जेल भेजा.''

इसे भी पढे़ं - राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

उन्होंने कहा- ''सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित बसपा की सरकार बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करना होगा, ताकि राजस्थान में बसपा की सरकार बने.'' बसपा सुप्रीमो ने कहा- ''सोशल मीडिया पर विरोधी पार्टियां उनके वीडियो और आवाज को काट छांटकर गलत प्रचार करेंगी. ऐसे में अफवाहों से दूर रहकर पार्टी के पक्ष में मतदान करना है.''

इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह, करौली प्रत्याशी एडवोकेट रवींद्र मीणा, सपोटरा प्रत्याशी कल्लू उर्फ विजय मीणा,हिण्डौन प्रत्याशी बृजेश कुमार जाटव और मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बसपा सुप्रीमो मायावती

करौली. जिला मुख्यालय के गदका की चौकी स्थित सिद्धार्थ सिटी में रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने राज्य की गहलोत सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा और कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया. मायावती ने कहा- ''कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां दलित विरोधी हैं और गरीबों का शोषण करते आई हैं. ये अक्सर लोगों को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अख्तियार करते हुए, लेकिन असल हकीकत यह है कि ये दोनों ही पार्टियां पूंजीपति मानसिकता की पोषक हैं. ऐसे में मतदाताओं को इनसे सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी कीमत पर इनके झांसे में नहीं आना है.''

बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में मायावती ने की सभा : बसपा सुप्रीमो मायावती ने करौली जिले की चार विधानसभा सीटों के बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार को शहर के सिद्धार्थ नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं, सभा से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंच पर करौली सीट से बसपा प्रत्याशी अधिवक्ता रवींद्र मीणा, हिंडौन से पार्टी प्रत्याशी बृजेश जाटव समेत अन्य प्रत्याशी और पार्टी नेता मौजूद रहे हैं.

इसे भी पढे़ं - शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं

मायावती का भाजपा-कांग्रेस पर प्रहार : मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा- ''बाबा साहेब भीमराव राव आंबेडकर के अनुयायियों ने जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्हें भारतरत्न देने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उन्हें सम्मान नहीं दिया. इसके बाद बीएसपी की मांग पर बीपी सिंह की सरकार में बाबा साहब को भारतरत्न का सम्मान मिला.'' आगे उन्होंने कहा- ''उत्तर प्रदेश में उनकी चार बार सरकार रही है. उस दौरान उन्होंने कमजोर और उपेक्षित वर्गों के लिए काम किया और असामाजिक तत्वों को जेल भेजा.''

इसे भी पढे़ं - राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

उन्होंने कहा- ''सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित बसपा की सरकार बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करना होगा, ताकि राजस्थान में बसपा की सरकार बने.'' बसपा सुप्रीमो ने कहा- ''सोशल मीडिया पर विरोधी पार्टियां उनके वीडियो और आवाज को काट छांटकर गलत प्रचार करेंगी. ऐसे में अफवाहों से दूर रहकर पार्टी के पक्ष में मतदान करना है.''

इस दौरान बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह, करौली प्रत्याशी एडवोकेट रवींद्र मीणा, सपोटरा प्रत्याशी कल्लू उर्फ विजय मीणा,हिण्डौन प्रत्याशी बृजेश कुमार जाटव और मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.