अयोध्या: जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक शादी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुल्हन के कम बाल देखकर दूल्हा भड़क गया. उसने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे के साथ बारात जब लौटने लगी तो घराती पक्ष के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इस दौरान इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. दोनों पक्षों थाने पहुंच गए. वर पक्ष का आरोप है कि लड़की के सिर के बाल कम थे, यह बात छुपाकर शादी की जा रही थी. वहीं, वधू पक्ष का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज देने से इनकार करने पर वर पक्ष ने शादी तोड़ी है. पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
वर पक्ष के मुताबिक जनपद की सीमा से सटे गांव जमोली से बारात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आई थी. यहां खाना खाने के दौरान दूल्हे को पता चला कि वह जिस लड़की से शादी करने जा रहा है उसके सिर पर बाल बहुत कम है. यह सुनकर दूल्हा भड़क गया और परिवार के साथ लड़की के घर पहुंच गया. यहां लड़की के सिर पर कम बाल देखकर दूल्हे का गुस्सा फूट पड़ा. उसने शादी से इनकार कर दिया. एक-एक करके सारे बाराती चले गए. वहीं दूल्हे और उसके परिवार के लोगों को लड़की पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया.
पूरी रात मान-मनौव्वल का दौर और पंचायत चली लेकिन दूल्हा किसी भी सूरत में शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ. वर पक्ष का आरोप है की उनके साथ धोखा किया गया है. वहीं, दुल्हन की बहन ने आरोप लगाया है कि शादी के पहले ही शादी कराने वाले व्यक्ति, उसकी पत्नी, दूल्हे के चाचा और उसके रिश्तेदारों को सारी बातें बता दी गई थी. दहेज में नगद रुपए मांगने की बात को लेकर शादी तोड़ी गई है.
पूरी रात चली पंचायत में जब मामला नहीं सुलझा तो दोनों पक्ष कोतवाली बीकापुर पहुंचे. वधू पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दूल्हे, उसके पिता और 9 रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज न मिलने के कारण शादी तोड़े जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. दहेज न मिलने के कारण शादी तोड़ने का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.