ETV Bharat / bharat

बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनौती देने वाले आमिर खान के साथ लूटपाट - vijender singh boxer aamir khan

बॉक्सर आमिर खान के साथ लूटपाट की गई. वह लंदन में एक सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी लुटेरों ने उनकी कीमती घड़ी छीन ली. उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं. आमिर खान ने भारत के बॉक्सर विजेंदर सिंह को बॉक्सिंग में चुनौती दी थी.

aamir khan boxer
पत्नी के साथ बॉक्सर आमिर खान
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 11:16 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ लंदन में लूटपाट हुई है. खान ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पूर्वी लंदन में वह अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे, तभी गन प्वाइंट पर उनकी घड़ी छीन ली गई. खान ने भारत के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनौती दी थी.

आमिर खान ने बताया कि जैसे ही उन्होंने रोड क्रॉस की, दो आदमी उनकी तरफ आए, और उन्होंने बंदूक तान दी. उन्होंने मुझसे घड़ी छीन ली और उसके बाद वे भाग गए.

  • Just had my watch taken off me at gun point in East London, Leyton. I crossed the road with Faryal, luckily she was few steps behind me. 2 men ran to me, he asked for my watch whist having a gun pointed in my face. The main thing is we’re both safe.

    — Amir Khan (@amirkingkhan) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खान ने बताया कि इन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट नहीं की. उनकी पत्नी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

आमिर ने बताया कि उनकी घड़ी कीमती थी. इसमें 719 डायमंड लगे थे. यह 19 कैरेट सोने की थी. इसकी कीमत दो करोड़ पाकिस्तानी रुपये थी. आमिर लाइट वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.

नई दिल्ली : पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ लंदन में लूटपाट हुई है. खान ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पूर्वी लंदन में वह अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे, तभी गन प्वाइंट पर उनकी घड़ी छीन ली गई. खान ने भारत के मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनौती दी थी.

आमिर खान ने बताया कि जैसे ही उन्होंने रोड क्रॉस की, दो आदमी उनकी तरफ आए, और उन्होंने बंदूक तान दी. उन्होंने मुझसे घड़ी छीन ली और उसके बाद वे भाग गए.

  • Just had my watch taken off me at gun point in East London, Leyton. I crossed the road with Faryal, luckily she was few steps behind me. 2 men ran to me, he asked for my watch whist having a gun pointed in my face. The main thing is we’re both safe.

    — Amir Khan (@amirkingkhan) April 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खान ने बताया कि इन बदमाशों ने उनके साथ मारपीट नहीं की. उनकी पत्नी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

आमिर ने बताया कि उनकी घड़ी कीमती थी. इसमें 719 डायमंड लगे थे. यह 19 कैरेट सोने की थी. इसकी कीमत दो करोड़ पाकिस्तानी रुपये थी. आमिर लाइट वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.