ETV Bharat / bharat

अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ानों का शेड्यूल: दिल्ली-अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट, 6 शहरों के लिए कनेक्टिंग - अयोध्या एयरपोर्ट पीएम मोदी

अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले टिकट की बुकिंग (Ayodhya Airport Ticket Booking) शुरू हो चुकी है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आएंगे. एयरपोर्ट से छह जनवरी को व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

प्प
ि्प
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 12:09 PM IST

अयोध्या : आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. छह जनवरी से एयरपोर्ट से घरेलू व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसी के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी. अभी से टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के साथ-साथ गोवा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इससे रामभक्तों को बड़ी सहूलियत मिल रही है.

भारतीय वायुसेना के विमान की 22 दिसंबर को हुई थी लैंडिंग.
भारतीय वायुसेना के विमान की 22 दिसंबर को हुई थी लैंडिंग.

पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का शुभारंभ : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर 22 दिसंबर को भारतीय वायुसेना के विशालकाय विमान एयरबेस ए 320 ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. इसके कुछ ही घंटे के बाद यहां से उड़ान भी भरी थी. इस विमान से सिविल एविएशन से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या पहुंचे थे. लैंडिंग और टेकऑफ के जरिए एयरपोर्ट की तैयारी का आकलन किया गया था. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. इसी दिन श्रीराम एयरपोर्ट पर दिल्ली से उड़ान भरकर अयोध्या पहुंचने वाली इंडिगो की A320 एयरबेस फ्लाइट लैंड करेगी. लैंडिंग पूर्वाह्न 11:10 बजे होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यही फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी.

दिल्ली-अहमदाबाद के अलावा अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट : अयोध्या एयरपोर्ट से देश के अन्य महानगरों में जाने के लिए रामभक्तों को काफी सुविधा मिलेगी. टिकट की बुकिंग शुरू होने पर उन्होंने खुशी जताई है. हालांकि अभी दिल्ली और अहमदाबाद को छोड़कर अन्य महानगरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. दिल्ली और अहमदाबाद के जरिए अन्य महानगरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट मिलना शुरू हो गया है. इस सुविधा का सीधा लाभ देश के अलग-अलग राज्यों से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्या से जाने वाले यात्रियों को मिलेगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेंगे 6 प्रवेश द्वार: 60 करोड़ खर्च होंगे, पर्यटकों को एक जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं

अयोध्या : आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. छह जनवरी से एयरपोर्ट से घरेलू व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इसी के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी. अभी से टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के साथ-साथ गोवा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इससे रामभक्तों को बड़ी सहूलियत मिल रही है.

भारतीय वायुसेना के विमान की 22 दिसंबर को हुई थी लैंडिंग.
भारतीय वायुसेना के विमान की 22 दिसंबर को हुई थी लैंडिंग.

पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का शुभारंभ : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर 22 दिसंबर को भारतीय वायुसेना के विशालकाय विमान एयरबेस ए 320 ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. इसके कुछ ही घंटे के बाद यहां से उड़ान भी भरी थी. इस विमान से सिविल एविएशन से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी अयोध्या पहुंचे थे. लैंडिंग और टेकऑफ के जरिए एयरपोर्ट की तैयारी का आकलन किया गया था. 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. इसी दिन श्रीराम एयरपोर्ट पर दिल्ली से उड़ान भरकर अयोध्या पहुंचने वाली इंडिगो की A320 एयरबेस फ्लाइट लैंड करेगी. लैंडिंग पूर्वाह्न 11:10 बजे होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यही फ्लाइट वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी.

दिल्ली-अहमदाबाद के अलावा अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट : अयोध्या एयरपोर्ट से देश के अन्य महानगरों में जाने के लिए रामभक्तों को काफी सुविधा मिलेगी. टिकट की बुकिंग शुरू होने पर उन्होंने खुशी जताई है. हालांकि अभी दिल्ली और अहमदाबाद को छोड़कर अन्य महानगरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है. दिल्ली और अहमदाबाद के जरिए अन्य महानगरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट मिलना शुरू हो गया है. इस सुविधा का सीधा लाभ देश के अलग-अलग राज्यों से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्या से जाने वाले यात्रियों को मिलेगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेंगे 6 प्रवेश द्वार: 60 करोड़ खर्च होंगे, पर्यटकों को एक जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं

Last Updated : Dec 23, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.