ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव से पहले नौ राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तैयार - 2024 के लोकसभा चुनाव

2023 में 9 राज्यों में होने वाले विधान सभा और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का मेगा प्लान तैयार किया गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. राज्यों का चुनाव तो बहाना है, दरअसल पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी डेडीकेटेड फौज तैयार कर रही है. इस पर हमारी वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

Bharatiya Janata Party
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:47 PM IST

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मेगा प्लान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के लिए वैसे तो 2014 के बाद से ही ये बात मशहूर रही है कि पार्टी हमेशा ही चुनावी मूड में होती है, जिसका श्रेय हमेशा से गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को दिया जाता रहा है और यही बात एक बार फिर बीजेपी में देखने को मिल रही है. इसके तहत बीजेपी ने 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.

पार्टी 2024 से पहले, 2023 में होने वाले 9 राज्यों के चुनावों में भी पूरे दम खम के साथ उतरेगी. पार्टी उन राज्यों में जहां चुनाव हैं, उनकी विधानसभाओं में से प्रत्येक विधानसभा में विस्तारकों की फौज उतारेगी. ये सभी विस्तारक भाजपा के पूर्णकालिक सदस्य होगें, जो केंद्रीय विस्तारक के नाम पर इन राज्यों में जाएंगे और लोकल संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे.

उसके बाद ये विस्तारक अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में करीब 3 हजार विस्तारकों को उतारा जाएगा और उन्हें पूर्णकालिक इन 9 राज्यों में अभी से भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. हाल ही में गुजरात चुनाव की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत का श्रेय पन्ना प्रमुख को दिया था और उनकी सफलता बताया था.

पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा' का लक्ष्य हासिल हुआ, राहुल 30 जनवरी को श्रीनगर में करेंगे ध्वजारोहण : कांग्रेस

उन्होंने पन्ना प्रमुख की मेहनत को सलाम किया था. अगर बारीकी तौर पर देखा जाए तो, न सिर्फ पन्ना प्रमुख बल्कि, इसके ऊपर आवास प्रमुख भी बनाए गए हैं और अब विस्तारक के कॉन्सेप्ट को पार्टी साधने जा रही है. इसकी मदद से ही भाततीय जनता पार्टी 2024 चुनाव जीतने का हर संभव प्रयास करेगी.

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मेगा प्लान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के लिए वैसे तो 2014 के बाद से ही ये बात मशहूर रही है कि पार्टी हमेशा ही चुनावी मूड में होती है, जिसका श्रेय हमेशा से गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को दिया जाता रहा है और यही बात एक बार फिर बीजेपी में देखने को मिल रही है. इसके तहत बीजेपी ने 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.

पार्टी 2024 से पहले, 2023 में होने वाले 9 राज्यों के चुनावों में भी पूरे दम खम के साथ उतरेगी. पार्टी उन राज्यों में जहां चुनाव हैं, उनकी विधानसभाओं में से प्रत्येक विधानसभा में विस्तारकों की फौज उतारेगी. ये सभी विस्तारक भाजपा के पूर्णकालिक सदस्य होगें, जो केंद्रीय विस्तारक के नाम पर इन राज्यों में जाएंगे और लोकल संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे.

उसके बाद ये विस्तारक अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में करीब 3 हजार विस्तारकों को उतारा जाएगा और उन्हें पूर्णकालिक इन 9 राज्यों में अभी से भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. हाल ही में गुजरात चुनाव की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत का श्रेय पन्ना प्रमुख को दिया था और उनकी सफलता बताया था.

पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा' का लक्ष्य हासिल हुआ, राहुल 30 जनवरी को श्रीनगर में करेंगे ध्वजारोहण : कांग्रेस

उन्होंने पन्ना प्रमुख की मेहनत को सलाम किया था. अगर बारीकी तौर पर देखा जाए तो, न सिर्फ पन्ना प्रमुख बल्कि, इसके ऊपर आवास प्रमुख भी बनाए गए हैं और अब विस्तारक के कॉन्सेप्ट को पार्टी साधने जा रही है. इसकी मदद से ही भाततीय जनता पार्टी 2024 चुनाव जीतने का हर संभव प्रयास करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.