नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी माहौल गर्म है, मगर इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के दौरों पर उठाए सवाल को लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यही पहचान, संवैधानिक पदों का करो अपमान.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले, प्रधानमंत्री पद पर लांछन लगाने का काम किया फिर राष्ट्रपति पर राष्ट्रपत्नी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करने का काम किया और अब उप-राष्ट्रपति पर उनके दौरों पर सवाल उठाकर संवैधानिक पदों पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उप-राष्ट्रपति का अपना प्रोटोकॉल होता है, वो देश में कहीं भी जा सकते है. क्या उप-राष्ट्रपति गहलोत साहब से पूछकर अपने दौरे तैयार करेंगे. क्या आप चुनाव हार रहें है, इसलिए संवैधानिक पदों पर भी सवाल उठने लगे हैं. ये कांग्रेस की फितरत बन चुकी है.
कांग्रेस प्रधानमंत्री से घृणा करते-करते संवैधानिक संस्थानों जैसे संसद, चुनाव आयोग और तमाम आयोगों से घृणा करने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रोटोकॉल की बात छोड़िए. सीकर में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया गया, मगर उस पर मुख्यमंत्री गहलोत कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. राजस्थान में महिला दलितों और बच्चियों के साथ शोषण हो रहा है. उनके मंत्री ने बच्ची के साथ बलात्कार किया, मगर जब तक न्यायालय का आदेश नहीं हुआ, उन्होंने मंत्री पद से उसे नहीं हटाया.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता वहां के अपराध और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और वो बीजेपी को ही वोट करेगी. इस सवाल पर कि कांग्रेस बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम पूछ रही है, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का कहना है कि हमने मध्य प्रदेश में दो लिस्ट निकाल दी, मगर उनकी हिम्मत है, अभी तक कोई लिस्ट नहीं निकाली. इस सवाल पर कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने सात केंद्रीय नेताओं को उतार कर सबको चौंका दिया.
इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इसमें चौंकने की जरूरत नहीं. त्रिपुरा में भी प्रतिमा भौमिक जी को उतारा गया था. हमने तो लिस्ट निकाल दी है. क्या कांग्रेस में हिम्मत है. क्या दिग्विजय सिंह को उतारने की हिम्मत है, जिन्होंने मध्यप्रदेश को गेम्स, सिम्मियुक्त, भ्रष्टाचार युक्त बना दिया था. उन्होंने दावा किया कि एमपी और राजस्थान दोनों ही भाजपा जीतेगी.