नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी ने 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इनमें 15 महिलाएं हैं. इसके साथ ही भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 194 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने पहली सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी ने बरेली जिले की दो और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईपीएस असीम अरूण को पार्टी ने कन्नौज विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने राज्य सरकार में मंत्री सतीश महाना को महाराजपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह को पार्टी ने रायबरेली सदर से ही टिकट दिया है. ज्ञात हो कि भाजपा ने गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी.
पार्टी ने पहली सूची में जिन 107 सीटों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को जबकि सिराथू में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है. पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में 20 विधायकों के टिकट भी काटे गए थे.
किसको किस विधानसभा से मिला टिकट -
हाथरस (SC) - अंजुला माहोर
सादाबाद - रामवीर उपाध्याय
सिकन्दराऊ - बीरेंद्र सिंह राणा
टूंडला (SC) - प्रेमपाल सिंह घनगर
जसराना - मानवेंद्र सिंह लोधी
फिरोजाबाद - मनीष असीजा
शिकोहाबाद - ओमप्रकाश वर्मा 'निषाद'
सिरसागंज - हरिओम यादव
कासगंज - देवेंद्र सिंह लोधी
अलीगंज - सत्यपाल सिंह राठौर
एटा - विपिन वर्मा डेविड
मैनपुरी - जयवीर सिंह
भोगांव - राम नरेश अग्निहोत्री
पीलीभीत - संजय गंगवार
बरखेड़ा - स्वामी प्रवाक्तानंद
कन्नौज- असीम अरुण