ETV Bharat / bharat

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया कैमरामैन, बोले- विपक्षी नेता नकलची जोकर - CM Yogi Visit Basti

CM Yogi BJP President JP Nadda Visit Basti : बस्ती पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर हमला बोला, कहा- राहुल गांधी अब कैमरामैन बन चुके हैं. नड्डा ने विपक्ष को बताया नकलची जोकर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 5:20 PM IST

बस्ती में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह से मंगलवार को संसद में विपक्ष के सांसदों ने एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए उपराष्ट्रपति पर बेहद ही अपमानजनक और भद्दा मजाक उड़ाया है, उसे देश माफ नहीं करेगा.

उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता इन दोनों कैमरामैन बन चुके हैं. जिस तरह विपक्षी सांसदों ने उपराष्ट्रपति का अपमान करते हुए उनकी नकल की और राहुल गांधी उसका विरोध न करके, उसका वीडियो बना रहे थे, उसे तो देख कर यही लगता है कि जिस कांग्रेस पार्टी का 100 साल पुराना इतिहास है, उसका नेता राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की नकल करने वालों का कैमरामैन बन गया है.

  • बस्ती, उत्तर प्रदेश में आयोजित 'सांसद खेल महाकुंभ' के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधन। https://t.co/gcKWBGZysJ

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि चुनाव में वह लगातार ओबीसी और पिछड़ों की बात करते हैं. लेकिन, जब हमारे उपराष्ट्रपति जो ओबीसी चेहरे के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार का विरोध करने के बजाय उसका वीडियो बनाकर समर्थन करते हैं. उसे तो देखकर तो यही लगता है कि राहुल गांधी पिछड़ों का वोट लेने के लिए केवल उनका राग अलापते हैं. जिस तरह का कृत्य उन्होंने किया है, भारत का पिछड़ा वर्ग उन्हें माफ नहीं करेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में तीसरी बार आयोजित होने जा रहे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने आठ दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. उन्होंने कब्बड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद खेल महाकुंभ के उद्घाटन भाषण देने आए जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मां शाकंभरी का आशीर्वाद लेकर शुरू की यूपी जोड़ो यात्रा

बस्ती में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह से मंगलवार को संसद में विपक्ष के सांसदों ने एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए उपराष्ट्रपति पर बेहद ही अपमानजनक और भद्दा मजाक उड़ाया है, उसे देश माफ नहीं करेगा.

उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता इन दोनों कैमरामैन बन चुके हैं. जिस तरह विपक्षी सांसदों ने उपराष्ट्रपति का अपमान करते हुए उनकी नकल की और राहुल गांधी उसका विरोध न करके, उसका वीडियो बना रहे थे, उसे तो देख कर यही लगता है कि जिस कांग्रेस पार्टी का 100 साल पुराना इतिहास है, उसका नेता राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की नकल करने वालों का कैमरामैन बन गया है.

  • बस्ती, उत्तर प्रदेश में आयोजित 'सांसद खेल महाकुंभ' के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधन। https://t.co/gcKWBGZysJ

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि चुनाव में वह लगातार ओबीसी और पिछड़ों की बात करते हैं. लेकिन, जब हमारे उपराष्ट्रपति जो ओबीसी चेहरे के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार का विरोध करने के बजाय उसका वीडियो बनाकर समर्थन करते हैं. उसे तो देखकर तो यही लगता है कि राहुल गांधी पिछड़ों का वोट लेने के लिए केवल उनका राग अलापते हैं. जिस तरह का कृत्य उन्होंने किया है, भारत का पिछड़ा वर्ग उन्हें माफ नहीं करेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में तीसरी बार आयोजित होने जा रहे सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने आठ दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. उन्होंने कब्बड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद खेल महाकुंभ के उद्घाटन भाषण देने आए जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मां शाकंभरी का आशीर्वाद लेकर शुरू की यूपी जोड़ो यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.