हैदराबाद: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक टी. राजा सिंह (bjp mla raja singh) को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने उस वक्त एहतियातन हिरासत में ले लिया, जब वह स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (munawar faruqui show in hyderabad) के एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि सिंह ने हैदराबाद के माधापुर में कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंचाने की कथित तौर पर धमकी दी थी. फारूकी का शो शनिवार को निर्धारित है.
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सिंह को पुराने शहर के मंगलहाट स्थित उनके आवास से एहतियातन हिरासत में ले लिया गया और उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. विधायक ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के मंत्री केटी रामाराव द्वारा फारूकी को निमंत्रण देने पर आपत्ति जताई. सिंह ने आरोप लगाया है कि फारूकी ने अतीत में अपने शो में हिंदू देवताओं का अपमान किया था और उनके खिलाफ पुलिस में मामले भी दर्ज हुए थे.
यह भी पढ़ें- 'लॉक अप' के सरताज बने मुनव्वर फारूकी, ट्रॉफी संग मिली इतनी रकम