अलवर : मानसिक विकलांग बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रदेश सरकार के गले की हड्डी (State Government's neck bone) बन चुका है. भाजपा की तरफ से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम बनाई गई है. इस टीम ने पीड़िता व उसके परिजनों से जेके लोन अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की. यह टीम शनिवार को पीड़िता के अलवर स्थित घर भी पहुंची. टीम ने परिजनों से बातचीत की व न्याय का आश्वासन दिलाया.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal sharma on Alwar minor case) ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. घटना के बाद अलवर पुलिस के अधिकारियों ने पीड़िता के मामा को बुलाया व गैंगरेप की बात कही. उस समय पीड़िता की जांच पड़ताल करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि पीड़िता के साथ सेक्सुअल हरासमेंट हुआ है. पीड़िता की हालत गंभीर देख उसे जयपुर भेजा गया. जिन डॉक्टरों ने इलाज किया, उन्होंने कहा कि इतनी दुखद घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. उस समय भी दुष्कर्म व गैंगरेप की बात सामने आई थी.
मीडिया से बातचीत में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. भाजपा ने आगामी 18 जनवरी तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर ली है. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, भाजपा विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.
उन्होंने अलवर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी हटाने की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करानी चाहिए. इसके लिए प्रदेश सरकार को आज ही केंद्र सरकार को पत्र लिखना चाहिए.
जेके लोन अस्पताल में चल रहा इलाज
अलवर में नाबालिक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद बच्ची का इलाज जेके लोन अस्पताल में चल रहा है. बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि पीड़िता के वेजाइना और एनल ओपनिंग सेफ है. चिकित्सकों के इस बयान के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बच्ची के साथ हुआ क्या है?
जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद का कहना है कि फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है और धीरे-धीरे बच्ची रिकवर भी हो रही है. वहीं, जब बच्ची से दुष्कर्म से जुड़ा सवाल चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के वेजाइना और एनल ओपनिंग सेफ है. वहां न तो किसी तरह की कोई इंजरी है और न ही कोई पेनिट्रेशन हुआ है. साथ ही इससे जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है.