ETV Bharat / bharat

भाजपा ने 3 लोकसभा और 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा

भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने राजस्थान के वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावद से खेत सिंह मीणा को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर : केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों के अलावा विभिन्न राज्यों की 16 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाला है. इसलिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट के लिए महेश गावित, मध्य प्रदेश के खंडवा के लिए ज्ञानेश्वर पाटिल, हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट के लिए ब्रिगेडियल खुशाल ठाकुर के नाम का ऐलान किया गया है.

वहीं, पश्चिम बंगाल के दिनहाता विधानसभा सीट के लिए अशोक मंडल, शांतिपुर के लिए निरंजन बिस्वास, खरदाहा के लिए जॉय साहा, गोसाबा के लिए पालाश राणा, आंध्र प्रदेश के बाडवेल के लिए पुन्थाला सुरेश और हरियाणा के ऐलनाबाद के लिए गोविंद कांडा हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर के लिए बलदेव ठाकुर, आर्की के लिए रतन सिंह पाल, जुब्बल-कोटखैं के लिए नीलम सरायक, कर्नाटक के सिंदगी विधानसभा सीट के लिए रमेश भुसानुरु, हंगल के लिए शिवाराज सज्जानार, मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए डॉ शिशुपाल सिंह यादव, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रायगांव के लिए प्रतिमा बागरी, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जॉबट विधानसभा सीट के लिए सुलोचना रावत का नाम घोषित किया गया है.

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के लिए भी भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा संसदीय बोर्ड ने वल्लभनगर उपचुनाव में हिम्मत सिंह झाला को और धरियावद सीट पर खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ें : पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, जानें पूरा कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर सीट पर हिम्मत सिंह झाला को टिकट देकर बीजेपी ने यहां राजपूत कार्ड खेला है. संभवतया पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर के तोड़ के रूप में भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को उतारा है. हिम्मत सिंह झाला का बीजेपी से ज्यादा पुराना जुड़ाव नहीं है, लेकिन झाला इस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी और प्रतिष्ठित लोगों की सूची में शामिल हैं.

वहीं, धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने इस बार सहानुभूति कार्ड न खेलते हुए खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. खेत सिंह मीणा बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं. हालांकि इस सीट पर भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा का नाम भी चल रहा था लेकिन भाजपा ने खेत सिंह मीणा पर विश्वास जताया है. गौरतलब है कि इन विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे जिसका परिणाम दो नवंबर को आएगा.

नई दिल्ली/जयपुर : केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों के अलावा विभिन्न राज्यों की 16 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाला है. इसलिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट के लिए महेश गावित, मध्य प्रदेश के खंडवा के लिए ज्ञानेश्वर पाटिल, हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट के लिए ब्रिगेडियल खुशाल ठाकुर के नाम का ऐलान किया गया है.

वहीं, पश्चिम बंगाल के दिनहाता विधानसभा सीट के लिए अशोक मंडल, शांतिपुर के लिए निरंजन बिस्वास, खरदाहा के लिए जॉय साहा, गोसाबा के लिए पालाश राणा, आंध्र प्रदेश के बाडवेल के लिए पुन्थाला सुरेश और हरियाणा के ऐलनाबाद के लिए गोविंद कांडा हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर के लिए बलदेव ठाकुर, आर्की के लिए रतन सिंह पाल, जुब्बल-कोटखैं के लिए नीलम सरायक, कर्नाटक के सिंदगी विधानसभा सीट के लिए रमेश भुसानुरु, हंगल के लिए शिवाराज सज्जानार, मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए डॉ शिशुपाल सिंह यादव, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रायगांव के लिए प्रतिमा बागरी, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित जॉबट विधानसभा सीट के लिए सुलोचना रावत का नाम घोषित किया गया है.

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के लिए भी भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा संसदीय बोर्ड ने वल्लभनगर उपचुनाव में हिम्मत सिंह झाला को और धरियावद सीट पर खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ें : पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा आज, जानें पूरा कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर सीट पर हिम्मत सिंह झाला को टिकट देकर बीजेपी ने यहां राजपूत कार्ड खेला है. संभवतया पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर के तोड़ के रूप में भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को उतारा है. हिम्मत सिंह झाला का बीजेपी से ज्यादा पुराना जुड़ाव नहीं है, लेकिन झाला इस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी और प्रतिष्ठित लोगों की सूची में शामिल हैं.

वहीं, धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने इस बार सहानुभूति कार्ड न खेलते हुए खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. खेत सिंह मीणा बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं. हालांकि इस सीट पर भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा का नाम भी चल रहा था लेकिन भाजपा ने खेत सिंह मीणा पर विश्वास जताया है. गौरतलब है कि इन विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे जिसका परिणाम दो नवंबर को आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.