नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. इस बार पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों की ही उपलब्धियों के बीच तालमेल बिठाना है और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर प्रचार तो करेगी ही वहीं योगी आदित्यनाथ के कामकाज को लेकर भी पार्टी को लगातार चुनाव प्रचार में संतुलन बढ़ाते हुए आगे बढ़ना है. इसी को देखते हुए पार्टी के चुनाव प्रचार के थीम को प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों के बीच संतुलित करते हुए फाइनल किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार का थीम रखा है 'दमदार और ईमानदार' इसके अलावा एक और थीम है वह है 'फर्क साफ है'. यानी बंगाल चुनाव में खेला होबे की तर्ज पर अब आप उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के साथ-साथ बड़े-बड़े मंत्रियों के मुख से 'दमदार और ईमानदार' और 'फर्क साफ है' रैलियों में जनता से नारे दोहराते सुन पाएंगे. जहां दमदार और ईमानदार थीम के अंतर्गत चुनाव प्रचार माध्यमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का वर्णन किया जाएगा वहीं फर्क साफ है कि थीम में,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में किए गए काम का गुणगान होगा.
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुरू किया बूथ विजय अभियान
इन दोनों थीम के अंतर्गत पार्टी की तरफ से बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा थीम सॉन्ग भी तैयार करवाए जा रहे हैं. पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि थीम सॉन्ग में ईमानदार और दमदार तथा फर्क साफ है इन दोनों टैगलाइन को बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है ताकि यूपी के चुनाव प्रचार के लिए इससे टैगलाइन बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि यह दोनों टैगलाइन या जिसे हम थीम कह सकते हैं अपने आप में दो शब्दों में ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार की इमेज का बयान कर देते हैं.
साथ ही प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किए गए कार्यों और इन दोनों के व्यक्तित्व का भी वर्णन इन दो शब्दों से हो जाता है. इसीलिए काफी विचार-विमर्श और मंथन के बाद ही इस टैगलाइन को टीम के रूप में फाइनल किया गया है जिसे अधिकारिक तौर पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस टीम को चुनाव प्रचार के माध्यमों में भी पार्टी इस्तेमाल करेगी.