ETV Bharat / bharat

पंजाब चुनाव : भाजपा ने सिद्धू के खिलाफ रिटायर्ड IAS जगमोहन सिंह राजू को उतारा - पूर्व आईएएस जगमोहन सिंह राजू

भाजपा ने पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पूर्व आईएएस जगमोहन सिंह राजू (Jagmohan Singh Raju Amritsar East) को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है. वह अमृतसर पूर्वी सीट पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सांपला और कांग्रेस छोड़कर आए दो नेताओं को टिकट दिया है.

bjp
भाजपा
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 1:21 AM IST

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने अगले महीने होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 27 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आए दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बाद में रात में, पार्टी ने जगमोहन सिंह राजू को अमृतसर पूर्वी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की. तमिलनाडु सरकार में चीफ रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात रहे राजू ने 25 जनवरी को आईएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी.

पार्टी ने अमृतसर सेंट्रल सीट से राम चावला और बाबा बाकला (एससी) सीट से मंजीत सिंह मन्ना को भी उम्मीदवार बनाया है. भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. सहयोगी दलों के साथ किये गए सीटों के बंटवारे के अनुसार, भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

फतेहजंग और हरजोत को टिकट
पार्टी ने गुरुवार को दो वर्तमान विधायकों फतेहजंग सिंह बाजवा और हरजोत कमल को टिकट दिया जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. कादियान से विधायक बाजवा इस बार बटाला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से प्रत्याशी घोषित किया है. हरजोत कमल अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र मोगा से चुनाव लड़ेंगी, जहां से कांग्रेस ने अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है.

फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे सांपला
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भाजपा ने राकेश ढींगरा को लाम्बी से प्रत्याशी बनाया है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें- राहुल के पंजाब दौरे से क्या 'माझा-दोआब' में कांग्रेस को होगा लाभ ?

भाजपा के रणदीप सिंह देओल धुरी से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चमकौर साहिब से भाजपा ने दर्शन सिंह शिवजोत को टिकट दिया है जिस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कर रहे हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने रूपनगर से उम्मीदवार घोषित किया है.

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी ने अगले महीने होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 27 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आए दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बाद में रात में, पार्टी ने जगमोहन सिंह राजू को अमृतसर पूर्वी सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की. तमिलनाडु सरकार में चीफ रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात रहे राजू ने 25 जनवरी को आईएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी.

पार्टी ने अमृतसर सेंट्रल सीट से राम चावला और बाबा बाकला (एससी) सीट से मंजीत सिंह मन्ना को भी उम्मीदवार बनाया है. भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. सहयोगी दलों के साथ किये गए सीटों के बंटवारे के अनुसार, भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

फतेहजंग और हरजोत को टिकट
पार्टी ने गुरुवार को दो वर्तमान विधायकों फतेहजंग सिंह बाजवा और हरजोत कमल को टिकट दिया जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. कादियान से विधायक बाजवा इस बार बटाला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से प्रत्याशी घोषित किया है. हरजोत कमल अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र मोगा से चुनाव लड़ेंगी, जहां से कांग्रेस ने अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है.

फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे सांपला
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भाजपा ने राकेश ढींगरा को लाम्बी से प्रत्याशी बनाया है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनाव लड़ रहे हैं.

पढ़ें- राहुल के पंजाब दौरे से क्या 'माझा-दोआब' में कांग्रेस को होगा लाभ ?

भाजपा के रणदीप सिंह देओल धुरी से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चमकौर साहिब से भाजपा ने दर्शन सिंह शिवजोत को टिकट दिया है जिस सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कर रहे हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने रूपनगर से उम्मीदवार घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.