मेरठ: बिगबॉस फेम अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम ने बीते दिन सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव पर सोशल मीडिया पर लाइव आकर उनकी बेइज्जती करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद अब पिता गौतमबुद्ध अपनी बेटी के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने बेटी की जान को खतरा बताया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. हत्या भी की जा सकती है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए पर अर्चना गौतम ने अपनी बेइज्जती करने का आरोप लगाया है. इसके बाद अपनी बेटी के बचाव में आए अर्चना गौतम के पिता ने कहा कि वह इस समय काफी तनाव में हैं. क्योंकि उनकी बेटी बाहर रहती है और ऐसे में उसकी जान को भी खतरा हो सकता है. बेटी के लिए सुरक्षा जरूरी है. कहीं भी ऐसे लोग उनकी बेटी को कोई भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
प्रियंका गांधी के सचिव पर आगबबूला दिखे गौतमबुद्ध ने कहा कि बेटी के अपमान से वह बेहद आहत हैं. हर स्तर पर वह प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ जाएंगे. अर्चना गौतम के पिता का आरोप है कि अर्चना से प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. वह चुप नहीं बैठ सकते. अपने वकीलों से लीगल राय ले रहे हैं. उसके बाद एसएसपी, डीएम, कमिश्नर, आईजी, एडीजी, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, प्रधानमंत्री, महिला आयोग में शिकायत की जाएगी. एससी एसटी आयोग में भी वह लिखित शिकायत करेंगे.
अर्चना गौतम के पिता का कहना है कि संदीप सिंह और धीरज जैसे लोगों की वजह से ही कांग्रेस गर्त में जा रही है. उनकी बेटी को तो प्रियंका गांधी से काफी ज्यादा लगाव है. यही कारण है कि उसने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. जबकि उनकी बेटी के लिए तमाम दरवाजे खुले हुए हैं. लेकिन, जिस तरह से उनकी बेटी का अपमान हुआ है, यह किसी भी तरह से बर्दाश्त योग्य नहीं है. ऐसे लोगों को पार्टी के बाहर का रास्ता कांग्रेस को दिखाना चाहिए.
अर्चना गौतम ने क्या कहा था
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए बीते दिनों अर्चना गौतम पहुचीं थीं. अर्चना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान तब बताया था कि प्रियंका गांधी ने उन्हें रायपुर बुलाया है और वह अधिवेशन में शामिल भी होंगी. अर्चना रायपुर में ही थीं लेकिन वह प्रियंका गांधी से चाहकर भी नहीं मिल पाई थीं.
अर्चना गौतम का आरोप, पीए ने प्रियंका से नहीं मिलने दिया
अर्चना ने रविवार को आरोप लगाया था कि प्रियंका के पीए संदीप सिंह ने उन्हें न सिर्फ प्रियंका गांधी से मिलने से रोका, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि संदीप सिंह किसी भी नेता या कार्यकर्ता को प्रियंका से मिलने ही नहीं देते हैं.
अर्चना ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लाइव जाकर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को अपने सलाहकार संदीप सिंह को हिदायत देने की सलाह दी थी. कहा था कि ऐसे ही लोगों ने पार्टी को यूपी में बर्बाद किया है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा था कि बड़े-बड़े नेता प्रियंका और राहुल गांधी से तब तक नहीं मिल सकते जब तक संदीप सिंह नहीं चाहते. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आसपास अपने ही आदमियों को तैनात कर रखा है. कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकी अर्चना गौतम ने प्रियंका के सलाहकार संदीप सिंह को चैलेंज किया है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में जिस होटल में ठहरी हूं उसका भी पता मालूम है और मेरठ में मेरे घर का भी पता मालूम ही है. आएं और मुझे गिरफ्तार करवा कर दिखाएं.