प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार काे पीडीए की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. बक्सी मोढ़ा दामुपुर इलाके में अतीक अहमद के साढ़ू इमरान के अवैध प्लॉट पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जेसीबी चली.
8 जेसीबी बक्सी मोढ़ा दामुपुर में अवैध प्लॉटिंग को जमींदोज करने के लिए लगाईं गईं हैं. इलाके में अतीक अहमद के साढ़ू इमरान ने लगभग 300 बीघे जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग की थी. फिलहाल अतीक अहमद का साढू उसके गैंग से अलग बताया जाता है. लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि अहमद सिटी नाम की ये प्लॉटिंग अतीक अहमद के कहने पर ही की गई थी.
प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अहमद सिटी नाम की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है. पीडीए ने अवैध प्लॉटिंग के साथ ही वहां तक जाने की लिए बनायी गयी सड़कों को भी उखाड़ दिया है.
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पीडीए ने शहर में अतीक अहमद और उसके करीबियों व मददगारों के ठिकानों को जमींदोज किया था.अब पीडीए की तरफ से शहर से दूर करेली और धूमनगंज थाना क्षेत्र के बीच दामुपुर गांव में करीब तीन सौ बीघा जमीन पर हजार से अधिक प्लाट पर जेसीबी चलाई गई है.
आरोप है कि इमरान द्वारा बड़े पैमाने पर ये प्लॉटिंग नियमों को ताक पर रखकर करवाई गई थी. पीडीए अफसरों के मुताबिक माफिया का रिश्तेदार अवैध तरीके से लगभग 300 बीघे जमीन पर हजार से अधिक प्लॉट बेच रहा था. इनकी कीमत करीब 500 करोड़ तक आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder में मोस्ट वांटेड असद ने देखा था वकील बनने का सपना, फिर...