नई दिल्ली : डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से निबटने के लिए बनाई जा रही वैक्सीन की प्रक्रिया को लेकर भारत की तारीफ की है. संगठन की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत शुरू से ही कोरोना को जवाब दे रहा है. वह लगातार कोरोना को लेकर तैयारियां कर रहा है और महामारी को जवाब देने के लिए भी खुद को मजबूत कर रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत अधिक अस्पतालों को तैयार कर, दवाओं ओर जरूरी चीजों की व्यवस्था को तेज करने के साथ परीक्षण क्षमताओं को भी तेज कर रहा है.
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मुंबई की सबसे बड़ी मलिन बस्ती धारावी में कोरोना वायरस ब्रेक के लिए प्रशंसा की थी. डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि धारावी में कोरोना फैलने से रोकने के लिए किए गए प्रयासों की वजह से आज यह इलाका कोरोना से मुक्त होने की कगार पर है.