ETV Bharat / bharat

दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी, जल्द होगा भारत प्रत्यर्पण : सूत्र

मुंबई के पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसे भारत को प्रत्यार्पित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

ravi pujari arrested in south africa
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:38 AM IST

नई दिल्ली : एक समय मुंबई का खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन माने जाने वाले रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन को जल्द ही भारत लाया जाएगा.

खबरों के मुताबिक रवि पुजारी को पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है और उसे आज ही भारत लाया जाएगा. भारत ने प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है.

गत वर्ष उसका एक नया पासपोर्ट मिला था, जिस पर उसका नया नाम एंथनी फर्नाडिस लिखा गया है और अब वह पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो का नागरिक है. बता दें कि पासपोर्ट में उसकी जन्म तिथि 25.1.1961 दर्ज है.

पासपोर्ट के मुताबिक रवि को वहां पर एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है, जो सेनेगल, बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में 'नमस्ते इंडिया' नाम से रेस्टोरेंट की चेन चला रहा है.

गौरतलब है कि फिल्मों के शौकीन पुजारी पर फिल्म अमर अकबर एंथनी में अमिताभ बच्चन के निभाए किरदार एंथनी गोंसाल्वेस का असर रहा है और वह नया नाम एंथनी फर्नाडिस इस्तेमाल कर रहा है.

कुछ दिन पहले पुजारी के वकील सेनेगल की अदालत में यह दलीलें दे रहे थे कि जैसा कि पासपोर्ट में दर्ज है, वह बुर्किना फासो का व्यापारी एंथनी फर्नाडिस है, न कि कोई भगोड़ा जैसा कि भारत सरकार कह रही है.

गौरतलब है कि पुजारी बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि गुजरात के राजनेता जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है. उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं.

हाल ही में केरल के विधायक पी. सी. जॉर्ज ने खुलासा किया कि अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें उनके बेटे की हत्या की धमकी दी थी.

(आईएनएस इनपुट)

नई दिल्ली : एक समय मुंबई का खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन माने जाने वाले रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन को जल्द ही भारत लाया जाएगा.

खबरों के मुताबिक रवि पुजारी को पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है और उसे आज ही भारत लाया जाएगा. भारत ने प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली है.

गत वर्ष उसका एक नया पासपोर्ट मिला था, जिस पर उसका नया नाम एंथनी फर्नाडिस लिखा गया है और अब वह पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो का नागरिक है. बता दें कि पासपोर्ट में उसकी जन्म तिथि 25.1.1961 दर्ज है.

पासपोर्ट के मुताबिक रवि को वहां पर एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है, जो सेनेगल, बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में 'नमस्ते इंडिया' नाम से रेस्टोरेंट की चेन चला रहा है.

गौरतलब है कि फिल्मों के शौकीन पुजारी पर फिल्म अमर अकबर एंथनी में अमिताभ बच्चन के निभाए किरदार एंथनी गोंसाल्वेस का असर रहा है और वह नया नाम एंथनी फर्नाडिस इस्तेमाल कर रहा है.

कुछ दिन पहले पुजारी के वकील सेनेगल की अदालत में यह दलीलें दे रहे थे कि जैसा कि पासपोर्ट में दर्ज है, वह बुर्किना फासो का व्यापारी एंथनी फर्नाडिस है, न कि कोई भगोड़ा जैसा कि भारत सरकार कह रही है.

गौरतलब है कि पुजारी बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि गुजरात के राजनेता जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है. उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं.

हाल ही में केरल के विधायक पी. सी. जॉर्ज ने खुलासा किया कि अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें उनके बेटे की हत्या की धमकी दी थी.

(आईएनएस इनपुट)

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.