श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद के साथ सात लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तान से संपर्क
इससे पहले आठ सितंबर को जम्मू कश्मीर के जवाहर टनल कुलगाम के पास से सेना द्वारा पकड़े गए दो संदिग्धों का संपर्क पाकिस्तान के आतंकवादियों से है. इस बात का खुलासा चिनार कॉर्प्स-इंडियन के द्वारा किए गए पारंभिक जांच में हुआ है.
चिनार कोर-इंडियन आर्मी ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी, पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी के संपर्क में थे. आतंकवादियों ने सांबा सेक्टर से कश्मीर घाटी तक हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन की साजिश रची थी.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान चलाया. कुलगाम के पास जम्मू और कश्मीर पुलिस के इनपुट के आधार पर ट्रक अड्डों की तलाशी के दौरान हथियारों की खोज के बाद दो लोगों को पकड़ा गया. वाहन जम्मू जिले के अखनूर से यात्रा कर रहा था.