श्रीनगर : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के अंतिम नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए. देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल मानी जाने वाली इस परीक्षा में जम्मू-कश्मीर के सरहदी जिले कुपवाड़ा के दो उम्मीदवारों ने सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी चीज को हासिल किया जा सकता है. इनका कहना है कि मेहनत और परिवार के समर्थन के बिना इस परीक्षा में कामयाबी हासिल करना मुश्किल है.
कुपवाड़ा जिले के तरहगाम के रहने वाले आफताब रसूल मलिक ने सिविल सेवा परीक्षा में 348वीं रैंक और पंजवाह वेलगान की रहने वाली नादिया बेग ने 350वीं रैंक हासिल की है.
आफताब रसूल ने मीडिया से बात करते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया. उनका कहा है कि मेहनत और घर वालों के समर्थन से उन्होंने परीक्षा में सफलता हासिल की. आफताब रसूल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है.
पंजवाह वेलगाम निवासी नादिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब यूपीएससी का परिणाम जारी हुआ, उन्होंने अपना रिजल्ट खुद नहीं देखा, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों ने फोन कर उन्हें रिजल्ट के बारे में बताया और मुबारकबाद दी.
सफलता पर खुशी पर व्यक्त करते हुए नादिया ने कहा, मेरे माता-पिता, दोस्तों और रिश्तेदारों ने मेरा समर्थन किया और हौसला अफजाई की.
उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज मुश्किल नहीं है. इंसान कोशिश और मेहनत करे तो कामयाबी कदम चूम लेती है.