श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) का एक जवान लापता हो गया है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में उसकी जली हुई कार मिली है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने आतंकवादियों द्वारा जवान के अपहरण की आशंका जताई है.
अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के रम्भामा क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस वाहन का पंजीकरण शोपियां जिले के निवासी मुजफ्फर मंजूर के नाम है. उन्होंने कहा कि मंजूर प्रादेशिक सेना में कार्यरत है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा मंजूर का अपहरण किए जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि जवान की तलाश की जा रही है.
ईटीवी भारत ने एक अधिकारी से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि 'मंजूर छुट्टी पर था और ईद के लिए घर पर था, उसकी कार को अज्ञात आतंकवादियों ने रोका था.'
इस बीच, परिवार ने लापता सैनिक मंजूर की जल्द रिहाई की अपील की है. उन्होंने मंजूर के इस्तीफे के लिए मंजूरी दे दी है.
मंजूर के चचेरे भाई, तारिक अहमद बाते हैं कि, 'मेरा भाई बालापोरा के नजदीकी आर्मी कैंप में शामिल होने के लिए वापस जा रहा था. कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी कार को भी आग लगा दी.' उन्होंने मंजूर की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी चार बहनें और बुजुर्ग माता-पिता हैं. उसे रिहा कर दीजिए.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा से आतंकी गिरफ्तार, एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद
यह पहली बार नहीं है जब संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक का अपहरण किया गया हो. नौ मई, 2017 को लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का दक्षिण कश्मीर के शोपियां में अपने रिश्तेदार के घर से पांच-छह आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. अगली सुबह शोपियां के हरमन इलाके में उनका शव मिला था.