नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 21 अगस्त की रात को धौलाकुआं इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया. अब जल्द ही यह संदिग्ध तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे पहुंचने वाला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, तिहाड़ जेल में पहले से ही 150 से अधिक आतंकवादी बंद हैं.
यहां आतंकवादी गतिविधियों में शामिल तमाम आतंकवादियों को जेल में रखते हुए इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि कहीं वह जेल के दूसरे कैदियों को अपनी विचारधारा से प्रभावित न कर दें.
इस जेल में आईएस, इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य कई आतंकवादी संगठनों के आतंकी बंद हैं.
21 अगस्त की रात मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है कि 21 अगस्त की रात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा धौलाकुआं इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद से आतंकी को गिरफ्तार किया गया था.
इसके दो दिन बाद उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामान बरामद किए गए, जहां रहकर संदिग्ध आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा था.