नई दिल्ली : देशभर में नागिरकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा सरकार ने बल का प्रयोग करके लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश की है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण है. नोटबंदी की तरह एक बार फिर एक-एक व्यक्ति को अपनी एवं अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा.'
उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में लोगों को सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने और अपनी चिंताओं को जाहिर करने का अधिकार है. भाजपा सरकार ने लोगों की आवाजों को दबाने के लिए बल का प्रयोग किया है. कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है.'
पढ़ें-EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की ओर से युवाओं, छात्रों और नागरिकों के खिलाफ बल प्रयोग पर हम गंभीर चिंता प्रकट करते हैं. देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थाओं में इसको लेकर स्वत: विरोध प्रदर्शन हुए.