अमेठी (उत्तर प्रदेश) : 11 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी जिला निर्वाचन कार्यालय मे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह ने यह बताया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 11 अप्रैल को अमेठी में रहेंगे. योगी एक जनसभा का संबोधित करेंगे और सीट से लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होंगे.
गोविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री गौरीगंज में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और जन सभा को भी संबोधित करेंगे.
पढ़ेंः उप्र : राहुल अमेठी से आज करेंगे नामांकन, सोनिया और प्रियंका रहेंगी मौजूद
बता दें कि आज यानि कि बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी व बहन प्रियंका भी मौजूद रहेंगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. पिछले चुनावों को देखा जाए तो राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार सांसद चुने गए हैं. 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी. फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे. पिछली बार उन्होंने स्मृति ईरानी को चुनाव में हराया था.