ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू की रैली में 'लालू जिंदाबाद,' भड़के नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों की रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के समर्थन में सभा करने सारण पहुंचे थे. अचानक ही उनके भाषण के दौरान लालू जिंदाबाद के नारे लगने लगे, इसे देखकर नीतीश भड़क गए. पढ़ें पूरी खबर.

लालू यादव
लालू यादव
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 8:18 PM IST

पटना : विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार लगातार रैली और सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सारण पहुंचे थे. यहां वे परसा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए वोट मांग रहे थे. लेकिन उसी वक्त वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. जिसपर नीतीश कुमार नारा लगाने वालों पर भड़क गए. इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं.

भाषण के दौरान लगे नारे

परसा विधानसभा क्षेत्र के डेरनी में जदयू प्रत्याशी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा संबोधन किया. जनसभा में नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी होने के बावजूद इनके साथ खराब व्यवहार हुआ, इतने में वहां मौजूद कुछ लोग लालू यादव के पक्ष में नारा लगाने लगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री बेहद नाराज हुए.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय के बहाने लालू फैमिली पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में महिलाओं का अपमान बिहार की जनता बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार को उन्होंने जंगल राज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के हर घर बिजली पहुंच गई है उसी तरह गांव गांव सोलर लाइट भी लगेगा जिससे लोगों की बिजली बचेगी और गांव में उजाला भी होगा.

पढ़ें :- शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा कांग्रेस में शामिल

वहीं, जदयू प्रत्यासी चन्द्रिका राय 15 साल लालू परिवार की विकास कार्य की तुलना 15 साल नीतीश कुमार के शासन काल से की. उन्होंने कहा कि 10 लाख की नौकरी देने की झांसा दिया जा रहा है. उन्होंने बिहार की मान सम्मान के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की.

पटना : विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार लगातार रैली और सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सारण पहुंचे थे. यहां वे परसा विधानसभा से जेडीयू उम्मीदवार और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए वोट मांग रहे थे. लेकिन उसी वक्त वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. जिसपर नीतीश कुमार नारा लगाने वालों पर भड़क गए. इस दौरान मंच पर ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं.

भाषण के दौरान लगे नारे

परसा विधानसभा क्षेत्र के डेरनी में जदयू प्रत्याशी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा संबोधन किया. जनसभा में नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी होने के बावजूद इनके साथ खराब व्यवहार हुआ, इतने में वहां मौजूद कुछ लोग लालू यादव के पक्ष में नारा लगाने लगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री बेहद नाराज हुए.

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ऐश्वर्या राय के बहाने लालू फैमिली पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में महिलाओं का अपमान बिहार की जनता बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार को उन्होंने जंगल राज से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के हर घर बिजली पहुंच गई है उसी तरह गांव गांव सोलर लाइट भी लगेगा जिससे लोगों की बिजली बचेगी और गांव में उजाला भी होगा.

पढ़ें :- शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा कांग्रेस में शामिल

वहीं, जदयू प्रत्यासी चन्द्रिका राय 15 साल लालू परिवार की विकास कार्य की तुलना 15 साल नीतीश कुमार के शासन काल से की. उन्होंने कहा कि 10 लाख की नौकरी देने की झांसा दिया जा रहा है. उन्होंने बिहार की मान सम्मान के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की.

Last Updated : Oct 21, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.