नई दिल्ली/पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से इतनी नाराजगी है, तो एनडीए का साथ क्यों नहीं छोड़ देते हैं. या नहीं तो, वो इस्तीफा दे दें.
राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर इतनी ही तकलीफ है, तो उनको सरकार से अलग हो जाना चाहिए.
बता दें कि साध्वी के बयान पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था 'यह निंदनीय है. पार्टी क्या कार्रवाई करती है, यह उनका आंतरिक मामला है. हमें इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.'
पढ़ें- कैलाश सत्यार्थी बोले- प्रज्ञा ने गांधी की आत्मा की हत्या की, पार्टी से निकाले BJP
नीतीश कुमार के इसी बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर इतनी तकलीफ है, तो उनको इस्तीफा देकर सरकार से अलग हो जाना चाहिए था.