ETV Bharat / bharat

CAA का समर्थन करने पर BSP ने पार्टी विधायक को निलंबित किया

ओखला में दिन प्रतिदिन सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया जा रहा है. इसमें ना केवल अब जामिया छात्र है बल्कि ओखला निवासी खासतौर पर महिलाएं बराबर प्रोटेस्ट में शामिल हो रही हैं. शाहीन बाग इलाके में गली-गली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट किया जा रहा है.

protest-against-caa-in-shaheen-bagh-okhla-continues
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 10:28 PM IST

22:27 December 29

असम में सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में असम में हजारों लोग रविवार को सड़कों पर उतरे और कानून वापस लिये जाने तक प्रदर्शन का संकल्प लिया.

विपक्षी कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सदिया से धुबरी तक 800 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी जो गोलाघाट पहुंची और हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया.

सीएए के विरोध में नलबाड़ी में बड़ा प्रदर्शन हुआ जहां प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले एक नए क्षेत्रीय राजनीतिक दल के गठन का संकेत दिया.

गुवाहाटी, बकसा, ढेकियाजुली, गोलपाड़ा, कार्बी आंगलोंग, बोकाजन, हावड़ाघाट, नाहरकटिया, आमगुरी, डूम डूमका, कामपुर, रांगिया, बारपेटा तथा बोकाघाट में भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए.
 

22:26 December 29

अहमदाबाद में 81 लोगों को हिरासत में लिया गया

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन करने के लिए रविवार को जमा हुए 81 लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिनमें अनेक संस्थानों के छात्र शामिल हैं.

13:38 December 29

CAA कानून को वापस लेने की मांग

CAA कानून को वापस लेने की मांग

 जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर शाहीन बाग स्थित कालिंदी कुंज रोड पर पिछले14 दिनों से महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं. धरने पर बैठी महिलाओं की मांग है कि सरकार CAA वापस ले और NRC को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें.

CAA कानून को वापस लेने की मांग
धरने पर बैठी एक महिला ने कहा कि ये धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक CAA कानून को वापस नहीं लिया जाता. एक महिला ने कहा कि मैं यहां किसी के बुलाने पर नहीं आई हूं, मैं रोजाना यहां आती हूं अपने देश के संविधान को बचाने के लिए और जब तक इस कानून को केंद्र सरकार द्वारा वापस नहीं लिया गया, हम यहां से नहीं जाएंगे.

एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि आज अगर मैं घर में बैठ गई, तो कल मेरे बच्चे पूछेंगे कि हमने उनके लिए क्या किया.

13:08 December 29

भारतीय-अमेरिकियों ने वाशिंगटन में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया

भारतीय-अमेरिकियों का एक समूह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दूतावास के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुआ.

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुताबिक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई समुदाय के जो लोग धार्मिक प्रताड़ना के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आ गए हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

नफरत के खिलाफ एकजुट और भारत को बांटना बंद करो जैसे पोस्टर प्रदर्शित करते हुए ग्रेटर वाशिंगटन इलाके के करीब 150 भारतीय-अमेरिकियों ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत का धर्मनिरपेक्ष ढांचा खतरे में है. उन्होंने भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रगान गाया.

प्रदर्शनकारियों ने गांधी की प्रतिमा के इर्द गिर्द घेरा बनाया और देशभक्ति गीत गाए. साथ ही नागरिकता देने में धर्म को आधार बनाए जाने के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.

पिछले नौ दिनों में भारतीय दूतावास के सामने किया गया यह तीसरा विरोध प्रदर्शन था.

12:47 December 29

चेन्नई : हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रिहा किया

protest-against-caa-in-shaheen-bagh-okhla-continues
CAA के खिलाफ रंगोली

चेन्नई में गैरकानूनी तरीके से बिना अनुमति के CAA के खिलाफ रंगोली बनाने के आरोप में पुलिस ने आज उन सात लोगों को रिहा कर दिया जिन्हें बंसत नगर से हिरासत में लिया गया था. 

12:10 December 29

CAA का समर्थन करने के लिए BSP ने अपने विधायक को निलंबित किया

CAA का समर्थन करने के लिए BSP ने अपने विधायक को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.'
 

11:50 December 29

एएमयू कैंपस में पीसफुल तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया

एएमयू कैंपस में CAA के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया

अलीगढ़ में 24 दिसंबर को कैंडल मार्च के दौरान छात्रों के साथ टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया था. छात्रों ने एटा चुंगी गेट से बाब-ए-सैयद गेट तक CAA के विरोध में प्रदर्शन कर मार्च निकाला था. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित सीओ और एसीएम को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें बिना अनुमति के कैंडल मार्च निकालने पर पुलिस प्रशासन ने थाना सिविल लाइन में 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया था. 

खास बातें

  • एनआरसी के विरोध में एएमयू कैंपस में कैंडल मार्च निकालने पर दर्ज मुकदमे वापस होगा.
  • पुलिस ने कैंडल मार्च निकालने पर 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. 
  • आईपीसी धारा 188 और 324 के तहत प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • कैंडल मार्च के दौरान छात्रों के साथ टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया था. 
  • 24 दिसंबर को छात्रों ने एटा चुंगी गेट से बाब-ए-सैयद गेट तक कैंडल मार्च निकाला था.

सिविल लाइन थाना  क्षेत्र के एएमयू कैंपस में 24 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था.  जिसमें पुलिस की तरफ से धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसको लेकर एएमयू छात्र एवं शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और मुकदमा वापसी का अनुरोध किया. साथ ही एसीएम द्वितीय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमने कानून का कोई उल्लंघन नहीं किया अतः मुकदमा वापस लिया जाए.

एएमयू कैंपस में पीसफुल तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया था. जिसमें टीचर्स भी थे स्टूडेंट भी थे. उसमें जो धारा 144 होती है, उसके कारण हमने एक मुकद्दमा 188 सेक्शन में लिखवाया था. उसी के दौरान कल काफी प्रतिनिधि कॉलेज यूनिवर्सिटी के आए थे. जिसमें टीचर्स भी थे स्टूडेंट्स भी थे और उनके द्वारा बताया गया कि एकदम शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया था. कैंपस के अंदर ही कैंडल मार्च निकाला गया था. उन्होंने किसी तरह से कानून उल्लंघन नहीं किया था. उन्होंने पहले परमिशन भी ली थी. एप्लीकेशन भी दिया था.
आकाश कुलहरि, एसएसपी

11:43 December 29

उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान सुलेमान की हत्या

बिजनौर जिले में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुलेमान की हुई हत्या के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश सोलंकी सहित कुल छह पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया . बता दें कि हिसंक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उपद्रवियों के ऊपर गोलियां चलाई थी . मृतक के भाई सुऐब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. 

11:05 December 29

दिल्ली-मथुरा रोड पर जाम

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें, पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. दिल्ली-नोएडा सड़क बंद होने से जहां लोग डीएनडी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली-मथुरा रोड पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं. 

दिल्ली-मथुरा रोड पर जाम 
सुबह ऑफिस जाने के समय मथुरा रोड पर कई किलोमीटर का जाम लग रहा है. साथ ही शाम को ऑफिस की छुट्टी के टाइम भी मथुरा रोड पर लंबा जाम देखा जा रहा है. दिल्ली नोएडा रूट के बंद होने का असर मथुरा रोड पर साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली से नोएडा जाने के लिए अब लोगों को 1 घंटे की बजाय दो-ढाई घंटे का वक्त लग रहा है. 

CAA को लेकर प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा
आपको बता दें जामिया में प्रदर्शन के दौरान पिछले 15 दिसंबर को हिंसा हुई थी और बसों में तोड़फोड़ आगजनी की घटना सामने आई थी, इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए जामिया नगर थाने और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मामले दर्ज किए थे और इस पूरे मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था और इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है.

10:45 December 29

CAA-NRC विरोध LIVE

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

देश में नागरिकता संशोधन के खिलाफ जनता का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसमें अब महिलाें भी शामिल हो गईं हैं. वहीं नई दिल्ली के ओखला में चल रहे नागरिकता संशोधन एक्ट की लड़ाई में भी महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.

इसके मद्देनजर दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गली-गली जाकर कैंडल मार्च में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं.

सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट जारी
आपको बता दें कि ओखला में दिन प्रतिदिन प्रोटेस्ट बढ़ता जा रहा है. इसमें अब ना केवल जामिया स्टुडेंट बल्कि ओखला निवासी खासतौर पर महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. शाहीन बाग इलाके में गली-गली जाकर प्रोटेस्ट किया जा रहा है.

'निकाला जा रहा है कैंडल '
प्रदर्शन में मौजूद लोग हाथ में कैंडल लिए और आजादी के नारे लगाते हुए गली-गली घूम रहे हैं. जामिया के स्टुडेंट रात में हाथों में कैंडल लिए गली-गली घूमकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. प्रदर्शन में मौजूद शाहरूख ने बताया कि हम गली-गली जाकर गलत एक्ट के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस एक्ट से सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. जो कि हम होने नहीं देंगे.

22:27 December 29

असम में सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में असम में हजारों लोग रविवार को सड़कों पर उतरे और कानून वापस लिये जाने तक प्रदर्शन का संकल्प लिया.

विपक्षी कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सदिया से धुबरी तक 800 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी जो गोलाघाट पहुंची और हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया.

सीएए के विरोध में नलबाड़ी में बड़ा प्रदर्शन हुआ जहां प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले एक नए क्षेत्रीय राजनीतिक दल के गठन का संकेत दिया.

गुवाहाटी, बकसा, ढेकियाजुली, गोलपाड़ा, कार्बी आंगलोंग, बोकाजन, हावड़ाघाट, नाहरकटिया, आमगुरी, डूम डूमका, कामपुर, रांगिया, बारपेटा तथा बोकाघाट में भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए.
 

22:26 December 29

अहमदाबाद में 81 लोगों को हिरासत में लिया गया

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन करने के लिए रविवार को जमा हुए 81 लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिनमें अनेक संस्थानों के छात्र शामिल हैं.

13:38 December 29

CAA कानून को वापस लेने की मांग

CAA कानून को वापस लेने की मांग

 जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर शाहीन बाग स्थित कालिंदी कुंज रोड पर पिछले14 दिनों से महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं. धरने पर बैठी महिलाओं की मांग है कि सरकार CAA वापस ले और NRC को लेकर अपना रूख स्पष्ट करें.

CAA कानून को वापस लेने की मांग
धरने पर बैठी एक महिला ने कहा कि ये धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक CAA कानून को वापस नहीं लिया जाता. एक महिला ने कहा कि मैं यहां किसी के बुलाने पर नहीं आई हूं, मैं रोजाना यहां आती हूं अपने देश के संविधान को बचाने के लिए और जब तक इस कानून को केंद्र सरकार द्वारा वापस नहीं लिया गया, हम यहां से नहीं जाएंगे.

एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि आज अगर मैं घर में बैठ गई, तो कल मेरे बच्चे पूछेंगे कि हमने उनके लिए क्या किया.

13:08 December 29

भारतीय-अमेरिकियों ने वाशिंगटन में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया

भारतीय-अमेरिकियों का एक समूह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए भारतीय दूतावास के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुआ.

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुताबिक हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई समुदाय के जो लोग धार्मिक प्रताड़ना के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आ गए हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

नफरत के खिलाफ एकजुट और भारत को बांटना बंद करो जैसे पोस्टर प्रदर्शित करते हुए ग्रेटर वाशिंगटन इलाके के करीब 150 भारतीय-अमेरिकियों ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत का धर्मनिरपेक्ष ढांचा खतरे में है. उन्होंने भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रगान गाया.

प्रदर्शनकारियों ने गांधी की प्रतिमा के इर्द गिर्द घेरा बनाया और देशभक्ति गीत गाए. साथ ही नागरिकता देने में धर्म को आधार बनाए जाने के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.

पिछले नौ दिनों में भारतीय दूतावास के सामने किया गया यह तीसरा विरोध प्रदर्शन था.

12:47 December 29

चेन्नई : हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रिहा किया

protest-against-caa-in-shaheen-bagh-okhla-continues
CAA के खिलाफ रंगोली

चेन्नई में गैरकानूनी तरीके से बिना अनुमति के CAA के खिलाफ रंगोली बनाने के आरोप में पुलिस ने आज उन सात लोगों को रिहा कर दिया जिन्हें बंसत नगर से हिरासत में लिया गया था. 

12:10 December 29

CAA का समर्थन करने के लिए BSP ने अपने विधायक को निलंबित किया

CAA का समर्थन करने के लिए BSP ने अपने विधायक को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के पथरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.'
 

11:50 December 29

एएमयू कैंपस में पीसफुल तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया

एएमयू कैंपस में CAA के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया

अलीगढ़ में 24 दिसंबर को कैंडल मार्च के दौरान छात्रों के साथ टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया था. छात्रों ने एटा चुंगी गेट से बाब-ए-सैयद गेट तक CAA के विरोध में प्रदर्शन कर मार्च निकाला था. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित सीओ और एसीएम को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें बिना अनुमति के कैंडल मार्च निकालने पर पुलिस प्रशासन ने थाना सिविल लाइन में 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया था. 

खास बातें

  • एनआरसी के विरोध में एएमयू कैंपस में कैंडल मार्च निकालने पर दर्ज मुकदमे वापस होगा.
  • पुलिस ने कैंडल मार्च निकालने पर 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. 
  • आईपीसी धारा 188 और 324 के तहत प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • कैंडल मार्च के दौरान छात्रों के साथ टीचर, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया था. 
  • 24 दिसंबर को छात्रों ने एटा चुंगी गेट से बाब-ए-सैयद गेट तक कैंडल मार्च निकाला था.

सिविल लाइन थाना  क्षेत्र के एएमयू कैंपस में 24 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था.  जिसमें पुलिस की तरफ से धारा 144 का उल्लंघन करने पर 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसको लेकर एएमयू छात्र एवं शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और मुकदमा वापसी का अनुरोध किया. साथ ही एसीएम द्वितीय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमने कानून का कोई उल्लंघन नहीं किया अतः मुकदमा वापस लिया जाए.

एएमयू कैंपस में पीसफुल तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया था. जिसमें टीचर्स भी थे स्टूडेंट भी थे. उसमें जो धारा 144 होती है, उसके कारण हमने एक मुकद्दमा 188 सेक्शन में लिखवाया था. उसी के दौरान कल काफी प्रतिनिधि कॉलेज यूनिवर्सिटी के आए थे. जिसमें टीचर्स भी थे स्टूडेंट्स भी थे और उनके द्वारा बताया गया कि एकदम शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया था. कैंपस के अंदर ही कैंडल मार्च निकाला गया था. उन्होंने किसी तरह से कानून उल्लंघन नहीं किया था. उन्होंने पहले परमिशन भी ली थी. एप्लीकेशन भी दिया था.
आकाश कुलहरि, एसएसपी

11:43 December 29

उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान सुलेमान की हत्या

बिजनौर जिले में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुलेमान की हुई हत्या के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश सोलंकी सहित कुल छह पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया . बता दें कि हिसंक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उपद्रवियों के ऊपर गोलियां चलाई थी . मृतक के भाई सुऐब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. 

11:05 December 29

दिल्ली-मथुरा रोड पर जाम

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें, पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. दिल्ली-नोएडा सड़क बंद होने से जहां लोग डीएनडी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली-मथुरा रोड पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें लग रही हैं. 

दिल्ली-मथुरा रोड पर जाम 
सुबह ऑफिस जाने के समय मथुरा रोड पर कई किलोमीटर का जाम लग रहा है. साथ ही शाम को ऑफिस की छुट्टी के टाइम भी मथुरा रोड पर लंबा जाम देखा जा रहा है. दिल्ली नोएडा रूट के बंद होने का असर मथुरा रोड पर साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली से नोएडा जाने के लिए अब लोगों को 1 घंटे की बजाय दो-ढाई घंटे का वक्त लग रहा है. 

CAA को लेकर प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा
आपको बता दें जामिया में प्रदर्शन के दौरान पिछले 15 दिसंबर को हिंसा हुई थी और बसों में तोड़फोड़ आगजनी की घटना सामने आई थी, इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए जामिया नगर थाने और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में मामले दर्ज किए थे और इस पूरे मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था और इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है.

10:45 December 29

CAA-NRC विरोध LIVE

CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

देश में नागरिकता संशोधन के खिलाफ जनता का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसमें अब महिलाें भी शामिल हो गईं हैं. वहीं नई दिल्ली के ओखला में चल रहे नागरिकता संशोधन एक्ट की लड़ाई में भी महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.

इसके मद्देनजर दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गली-गली जाकर कैंडल मार्च में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं.

सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट जारी
आपको बता दें कि ओखला में दिन प्रतिदिन प्रोटेस्ट बढ़ता जा रहा है. इसमें अब ना केवल जामिया स्टुडेंट बल्कि ओखला निवासी खासतौर पर महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. शाहीन बाग इलाके में गली-गली जाकर प्रोटेस्ट किया जा रहा है.

'निकाला जा रहा है कैंडल '
प्रदर्शन में मौजूद लोग हाथ में कैंडल लिए और आजादी के नारे लगाते हुए गली-गली घूम रहे हैं. जामिया के स्टुडेंट रात में हाथों में कैंडल लिए गली-गली घूमकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. प्रदर्शन में मौजूद शाहरूख ने बताया कि हम गली-गली जाकर गलत एक्ट के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस एक्ट से सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. जो कि हम होने नहीं देंगे.

Intro:नई दिल्ली। औखला में चल रहे नागरिरता संशोधन बिल की लड़ाई में अब महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। शाइनबाग में बैठी महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गली- गली जाकर कैंडल मार्च में भी अपनी मौजूदगी से पीछे नहीं पच रही हैं।Body:आपको बता दें कि औखला में दिन प्रतिदिन प्रोटेस्ट पहले से बढ़ता जा रहा है इसमें न केवल अब जामिया स्टुडेंट बल्कि औखला निवासी और सहां कि महिलाएं बराबर प्रोटेस्ट में शामिल हो रही हैं। शाइन बाग इलाके में गली –गली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से यहां प्रोटेस्ट जारी है। प्रदर्शन में मौजूद लोग हाथ में कैंडिल लिये और आज़ादी के मारे लगाते हुए गली गली जाकर लोगों को प्रोटेस्ट में शामिल होने और उन्हे अपना विरोध व्यक्त कराने में समर्थन के लिये आगे बढ़ने के लिये भी प्ररित कर रहे हैं। जिससे लोगों में नागरिकता संशोधन बिल की गलत नियत के बारे में बताया जा सके। प्रोटेस्ट जामिया के स्टुडेंट सर्द रात में हाथों में कैंडिल लिये गली गली घूमकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं।
प्रदर्शन में मौजूद शाहरूख ने बताया कि हम गली – गली जाकर हम गलत बिल के खिलाफ लोगं को जागरूक कर रहे हैं। इस बिल से सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। जो कि हम होने नहीं देंगे।Conclusion:गौरतलब है पिछले 12 दिसंबर से जामिया पर ये प्रोटेस्ट चल रहा है और 15 दिसंबर को हुई पुलिस हिंस्सा के बाद से ये काफी उग्र हो गया था। जिसके बाद से ये यहां के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें महिलायें भी आगे बढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
Last Updated : Dec 29, 2019, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.