ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 41.6%, 24 घंटे में 146 मौतें : केंद्र

भारत में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर मौजूदा दर 41.6 फीसदी है. केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी है.

press briefing of health ministry
लव अग्रवाल
author img

By

Published : May 26, 2020, 4:08 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण से देशभर में अब तक कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर में सुधार हो रहा है और वर्तमान में यह 41.61 फीसदी है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान 146 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 12 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा भी 288 पहुंच गया है.

जानकारी देते लव अग्रवाल

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक, डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में परीक्षण बढ़ गए हैं. फिलहाल 1.1 लाख नमूनों के प्रतिदिन परीक्षण किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने आश्चर्यजनक रूप से भारत में कम मृत्यु दर हासिल की है, जो बहुत अच्छा है, इस पर कई परिकल्पनाएं हैं, लेकिन हम किसी भी कारक पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते. आशा है यह जारी रहेगा.'

पढ़ें : कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि पुणे में सिर्फ एक कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला से लेकर 430 सार्वजनिक प्रयोगशालाओं और देश भर में 182 निजी प्रयोगशालाओं तक, भारत ने पिछले तीन महीनों में अपने परीक्षण का काफी विस्तार किया है.

उन्होंने कहा, 'कोविड 19 के लिए बहुत सी दवाओं की आपूर्ति की जा रही है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की जैविक व्यवहार्यता, इन-विट्रो डेटा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने इसे सख्त चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत अनुशंसित किया है. हम स्वास्थ्यकर्मियों को इसके उपयोग से नहीं रोक सकते.'

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण से देशभर में अब तक कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर में सुधार हो रहा है और वर्तमान में यह 41.61 फीसदी है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान 146 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 12 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा भी 288 पहुंच गया है.

जानकारी देते लव अग्रवाल

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक, डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में परीक्षण बढ़ गए हैं. फिलहाल 1.1 लाख नमूनों के प्रतिदिन परीक्षण किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने आश्चर्यजनक रूप से भारत में कम मृत्यु दर हासिल की है, जो बहुत अच्छा है, इस पर कई परिकल्पनाएं हैं, लेकिन हम किसी भी कारक पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते. आशा है यह जारी रहेगा.'

पढ़ें : कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि पुणे में सिर्फ एक कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला से लेकर 430 सार्वजनिक प्रयोगशालाओं और देश भर में 182 निजी प्रयोगशालाओं तक, भारत ने पिछले तीन महीनों में अपने परीक्षण का काफी विस्तार किया है.

उन्होंने कहा, 'कोविड 19 के लिए बहुत सी दवाओं की आपूर्ति की जा रही है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की जैविक व्यवहार्यता, इन-विट्रो डेटा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने इसे सख्त चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत अनुशंसित किया है. हम स्वास्थ्यकर्मियों को इसके उपयोग से नहीं रोक सकते.'

Last Updated : May 26, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.