भुवनेश्वर : देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. वहीं लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ ओडिशा में कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि ओडिशा में नए मामले आने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजधानी समेत तीन शहरों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया था. इसके बाद जब लॉकडाउन खुला तो सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ लगने के लगी और सड़कों पर ज्यादा लोग दिखाई देने लगे.
प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के बाद आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुल गईं. हालांकि पुलिस ने अपील की थी कि लॉकडाउन का पालन किया जाए. लॉकडाउन का पालन न करने पर प्रशासन उल्लघंन करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है.
महाराष्ट्र में फंसे तेलंगाना के छात्र लॉकडाउन में योग सीख रहे
बता दें कि ओडिशा में कोरोना वायरस से 21 लोग संक्रमित हैं.