दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों पर खूब प्रहार किया. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर पहली बार मुंह खोलते हुए उन्होंने कहा कि जो काम पाकिस्तान हमेशा करता रहा, वो अब कांग्रेस कर रही है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जिस तरह से देश में आग लगाने की कोशिश की गई है, उससे साफ हो गया है कि नागरिकता कानून का केंद्र सरकार का फैसला हजार फीसदी सच्चा है और देशहित में है.
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसके साथी तूफान खड़ा कर रहे हैं. उनकी बात चलती नहीं है तो आगजनी फैला रहे हैं. ये जो आग लगा रहे हैं, ये कौन हैं, उनके कपड़ों से ही पता चल जाता है. देश के लोगों का भला करने की इन लोगों से उम्मीद नहीं बची है. ये सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं.'
प्रधानमंत्री ने सीएए को लेकर विश्व के आठ देशों में भारतीय दूतावासों के बाहर ओवरसीज कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी कांग्रेस को आड़े लेते हुए कहा कि जो काम अब तक पाकिस्तान करता रहा है, वह अब कांग्रेस करने लगी है.
पढ़ें : झारखंड में अमित शाह, बोले- पूर्वोत्तर को सुलगा रहा विपक्ष
मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा, जब राम जन्मभूमि का निर्णय हुआ, पाकिस्तान वालों ने जाकर लंदन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. अनुच्छेद 370 का निर्णय हुआ तो पाकिस्तान के लोगों ने उच्चायोग के सामने जाकर प्रदर्शन किया, हिंसक वारदातें भी कीं. पाकिस्तान भारत को दुनिया में बदनाम करना चाहता है और कांग्रेस ने भी कल यही प्रयास किया.'
उन्होंने कहा, 'मैं असम के भाइयों-बहनों का सर झुकाकर अभिनंदन करता हूं कि इन्होंने हिंसा करने वालों को अपने से अलग कर दिया है. शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात बता रहे हैं. देश का मान-सम्मान बढ़े ऐसा व्यवहार असम, नार्थ ईस्ट कर रहा है.'
पीएम मोदी ने नागरिकता कानून का उल्लेख करते हुए कहा, 'हमारे देश की संसद ने नागरिकता कानून से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बदलाव किया. इस बदलााव से उन अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिलेगी, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर भारत आए और उन्हें यहां शरणार्थी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उनके जीवन को सुधारने के लिए, इन गरीबों को सम्मान मिले, इसलिए भारत की दोनों सदनों में भारी बहुमत से इन गरीबों के लिए नागरिकता का निर्णय किया गया.'
प्रधानमंत्री ने झारखंड में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, 'जिस झारखंड को JMM और कांग्रेस ने पिछड़ेपन का प्रतीक बनाया, उसी झारखंड को हम बदलते भारत की नई पहचान से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.'
पढ़ें : झारखंड चुनाव : राहुल गांधी ने फिर खेला किसान कार्ड, किए कई वादे
उन्होंने कहा, 'बीते 5 वर्षों में देश की सबसे बड़ी और करोड़ों लोगों का जीवन बदलने वाली योजनाओं की शुरुआत यहीं से हुई है. झारखंड के आदिवासी बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए ज्यादा दूर तक ना जाना पड़े, इसके लिए हर ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने का संकल्प भी भाजपा का ही है.'
मोदी ने कहा, 'झारखंड में IIT, AIIMS जैसे उच्च शिक्षा के, इंजीनियरिंग और डॉक्टरी की पढ़ाई के संस्थान खुले, ये काम भी भाजपा ने किया है. झारखंड के 20 जिले ऐसे है जहां कांग्रेस और उसके साथी, बरसों से शासन के बावजूद बुनियादी सुविधाएं तक नहीं पहुंचा पाए.'
पीएम ने कहा, 'ये भाजपा की ही सरकार है, जिसने झारखंड के इन 20 जिलों को पिछड़े के बजाय आकांक्षी घोषित किया. JMM लंबे समय से कांग्रेस की सहयोगी रही है. दिल्ली में भी, बिहार में भी और फिर झारखंड में भी सरकारों में हिस्सा रही है. इतने वर्षों में इन्होंने झारखंड की पहचान के साथ पिछड़ा शब्द जोड़ दिया. इन्होंने आप पर खर्च होने वाले पैसे को लूटा और आप को पाई-पाई के लिए मोहताज रखा.'
उन्होंने कहा, 'भाजपा की सरकार आपको पूछे बगैर, आपकी अनुमति के बगैर कोई भी कदम नहीं उठा सकती. जनहित, जनभावना और आपकी इच्छा ही हमारे लिए सर्वोपरि है.' उन्होंने कहा, 'झारखंड के लोगों के लिए, अपने आदिवासी भाइयों-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए, भाजपा के ये प्रयास हमारी नीयत और हमारे सेवाभाव के सबूत हैं. यही सेवाभाव, आपके जल, जंगल और जमीन के अधिकार को सुरक्षित करने की गारंटी देता है.'