ETV Bharat / bharat

यमुना नदी के बीच में फंसी वैन, स्थानीय लोगों ने किया रेस्कयू - यमुना नदी पार कर

उत्तराखंड के पुरोला में उफनती यमुना नदी के बीच में यात्रियों की वैन फंस गई. इस दौरान यात्रियों की सांस हलक में अटकी रही.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:16 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मानसून कहर बरपा रहा है. तेज बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी में हो रही बारिश के चलते युमना नदी उफान पर है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी में बारिश की वजह से एनएच 94 से लगा खरादी-नगांणगावं मोटर मार्ग का संपर्क मार्ग पानी की तेज धार में बह गया. जिसके चलते इस क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है.

घटना का वीडियो

आज सुबह जब स्थानीय लोग यमुना नदी पार कर रहे थे तो अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से यात्रियों से भरी वैन नदी की बीच धार में फंस गयी. पानी की बढ़ती धार देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. नदी के बीच यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वैन से यात्रियों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी में देर रात हुई बारिश से यमुना का जलस्तर उफान पर है. बाढ़ के कारण स्थानीय सड़क बह गई है, जिसकी वजह से धारा मंडल क्षेत्र के नगाण गांव, मसाल गांव सहित 10 से ज्यादा गांवों का संपर्क कट गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को बेहद कठनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें - असम में बाढ़ : 53 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, अब तक 76 मौतें

मानसून के दौरान उत्तराखंड की हालत बिगड़ी नजर आती है. पहाड़ी इलाकों में ऐसी तस्वीरें पूरे देश को देखने को मिलती रहती हैं. स्थायी पुल के निर्माण न होने के चलते लोगों को रोजाना मौत से संघर्ष करना पड़ रहा है.

देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मानसून कहर बरपा रहा है. तेज बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी में हो रही बारिश के चलते युमना नदी उफान पर है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी में बारिश की वजह से एनएच 94 से लगा खरादी-नगांणगावं मोटर मार्ग का संपर्क मार्ग पानी की तेज धार में बह गया. जिसके चलते इस क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है.

घटना का वीडियो

आज सुबह जब स्थानीय लोग यमुना नदी पार कर रहे थे तो अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसकी वजह से यात्रियों से भरी वैन नदी की बीच धार में फंस गयी. पानी की बढ़ती धार देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. नदी के बीच यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वैन से यात्रियों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी में देर रात हुई बारिश से यमुना का जलस्तर उफान पर है. बाढ़ के कारण स्थानीय सड़क बह गई है, जिसकी वजह से धारा मंडल क्षेत्र के नगाण गांव, मसाल गांव सहित 10 से ज्यादा गांवों का संपर्क कट गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को बेहद कठनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें - असम में बाढ़ : 53 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, अब तक 76 मौतें

मानसून के दौरान उत्तराखंड की हालत बिगड़ी नजर आती है. पहाड़ी इलाकों में ऐसी तस्वीरें पूरे देश को देखने को मिलती रहती हैं. स्थायी पुल के निर्माण न होने के चलते लोगों को रोजाना मौत से संघर्ष करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.