ETV Bharat / bharat

चिराग पर बीजेपी नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण : पप्पू यादव - Bihar Election 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है. सभी दल जनता तक अपनी पहुंच बनाने में जुट गए हैं.

pappu yadav
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:45 PM IST

पटना : बिहार महासमर 2020 के शंखनाद के साथ सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने चिराग पर एनडीए से गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके बाद लगातार बीजेपी के बड़े नेता एलजेपी अध्यक्ष पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पर बीजेपी नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

पप्पू का नीतीश पर हमला

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि अभी की स्थिति बहुत विचित्र है. इस स्थिति में बीजेपी ने चिराग का साथ छोड़ दिया है, यह बहुत दुखद है. चिराग ने कुछ गलत नहीं किया है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि आज के समय में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी सब बढ़ गए हैं. वहीं, उन्होंने लालू शासनकाल को जंगलराज बताया. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश राज और लालू राज को झेल चुकी है. जनता इस बार लालू और नीतीश को वोट नहीं देने वाली है. लोग दोनों पार्टियों से पिंड छुड़ाना चाहते हैं.

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

तीन चरण में होंगे बिहार चुनाव 2020

बता दें कि सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी साख मजबूत करने में जुटे हुए हैं. चिराग पासवान के एनडीए से अलग होने के बाद आरजेडी, जाप और रालोसपा सभी उनके लिए सॉफ्ट कार्नर दिखा रहे हैं. अब देखना होगा कि एलजेपी चुनाव के पहले या बाद में किसी को समर्थन देती है या नहीं. इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन जारी है.

पटना : बिहार महासमर 2020 के शंखनाद के साथ सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने चिराग पर एनडीए से गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके बाद लगातार बीजेपी के बड़े नेता एलजेपी अध्यक्ष पर बयानबाजी कर रहे हैं. इस पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पर बीजेपी नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

पप्पू का नीतीश पर हमला

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि अभी की स्थिति बहुत विचित्र है. इस स्थिति में बीजेपी ने चिराग का साथ छोड़ दिया है, यह बहुत दुखद है. चिराग ने कुछ गलत नहीं किया है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि आज के समय में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी सब बढ़ गए हैं. वहीं, उन्होंने लालू शासनकाल को जंगलराज बताया. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश राज और लालू राज को झेल चुकी है. जनता इस बार लालू और नीतीश को वोट नहीं देने वाली है. लोग दोनों पार्टियों से पिंड छुड़ाना चाहते हैं.

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

तीन चरण में होंगे बिहार चुनाव 2020

बता दें कि सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी साख मजबूत करने में जुटे हुए हैं. चिराग पासवान के एनडीए से अलग होने के बाद आरजेडी, जाप और रालोसपा सभी उनके लिए सॉफ्ट कार्नर दिखा रहे हैं. अब देखना होगा कि एलजेपी चुनाव के पहले या बाद में किसी को समर्थन देती है या नहीं. इस बार बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.