नई दिल्ली/ न्यूयार्क : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी पर एक पाकिस्तानी नागरिक ने उनका क्षमता और कार्य कुश्लता पर सवाल उठाए. न्यूयार्क में एक कार्यक्रम के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक ने उनसे सवाल किए और आरोप भी लगाए. पाकिस्तानी नागरिक द्वारा मलीहा को किए गए सवाल -जवाब का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
क्या कहा पाकिस्तानी नागरिक ने मलीहा से, जानें-
पाकिस्तानी नागरिक ने मलीहा लोधी को रोककर एक सवाल पूछा कि, पिछले 10-15 वर्षों से आप यहां क्या कर रही हैं? आप क्या पाकिस्तान का प्रतिनिध्तव करती हैं?
उस व्यक्ति के सवाल से हतप्रभ मलीहा लोधी ने कहा कि ये कोई तरीका नहीं है, इस तरह से हम लोग जवाब नहीं देते हैं.
इसके तुरंत बाद फिर उस व्यक्ति ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप हमारे पौसों की चोरी कर रहे हो, आप लोग 20 सालों से चोरी कर रहे हो. आप लोग चोर हैं. आप लोग पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने लायक नहीं हैं.
पढ़ें: ह्यूस्टन: 'हाउडी, मोदी' सम्मेलन में भाग लेने के लिए 40 हजार लोगों ने कराया पंजीकरण
वहां उपस्थित लोगों ने पूछा, इसको क्या हुआ है. इस पर सवाल करने वाले व्यक्ति ने पलटकर उन लोगों को जवाब दिया.