नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान ने सबको चौंका दिया है. इमरान ने नरेन्द्र मोदी के वापसी की कामना की है. उनके अनुसार अगर मोदी सत्ता में लौटते हैं, तो भारत और पाक के बीच संबंधों में तेजी से सुधार आएगा.
उनका यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर तब जबकि सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव अब भी बरकरार है. पुलवामा की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया. उसके बाद पाक का विमान भारतीय सीमा में दाखिल होना चाहता था, लेकिन उसे भगा दिया गया.
रॉयटर्स के हवाले से आई खबर के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने बीजेपी की वापसी की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार बनाती है, तो ये भारत-पाक संबंधों के हित में होगा.
इमरान खान ने कहा कि भारत में गुरुवार से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. यदि बीजेपी सत्ता में रहती है, पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो हमारे लिए भारत से शांति वार्ता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
खान ने आगे कहा कि यदि अगली सरकार इस वक्त विपक्ष में खड़ी पार्टी कांग्रेस की आती है, तो हमारे लिए कश्मीर मामले का हल निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.
वहीं, यदि भारत में एक दक्षिणपंथी पार्टी जीतती है, तो कश्मीर मुद्दे पर कोई न कोई हल निकल सकता है. ये बात इसरान खान ने कुछ पत्रकारों के बीच कही.
इमरान का ये बयान बीजेपी में कश्मीर के मुस्लिमों और अन्य देशों के मुस्लिमों की प्रतिक्रिया के बाद सामने आया है, जब सभी भड़के हुए हैं.
खान ने पिछले अगस्त में पदभार संभाला था, तो उस दौरान उन्होंने एक बयान में कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत में जो इस दौरान हाल हैं, ऐसे हाल कभी देखूंगा. मुस्लिम समुदाय के लोग हमलों का शिकार हो रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं, वह मुस्लिम समुदाय जो कुछ साल पहले तक भारत में खुश था, वो आज के हिंदू राष्ट्रवाद वाली स्थिति से परेशान है.
बेंजामिन नेतन्याहू से पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा नेतन्याहू की तरह ही नरेंद्र मोदी भी भय और राष्ट्रवादी भावना के आधार पर चुने गए थे.