नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर कहा कि यह देश में NRC लागू करने की ओर पहला कदम है.
उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुताबिक NPR लाने जा रहे हैं, तो क्या यह एनआरसी से जुड़ा हुआ नहीं है?
पढे़ं : मोदी सरकार का बड़ा फैसला : जम्मू-कश्मीर से हटाई गईं अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियां
ओवैसी ने सवाल किया, 'गृहमंत्री अमित शाह देश को गुमराह क्यों कर रहे हैं? उन्होंने (अमित शाह) मेरा नाम संसद में लिया और कहा ओवैसी एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा. अमित शाह साहब, जिस वक्त तक सूरज पूर्व दिशा से उगता रहेगा, हम सच बोलते रहेंगे.
एनआरसी के लिए पहला कदम है एनपीआर. जब अप्रैल, 2020 में एनपीआर पूरा हो जाएगा, अधिकारी डॉक्यूमेंट्स के लिए पूछेंगे.. फिर आखिरी लिस्ट एनआरसी में आएगा.'
गौरतलब है कि एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा था कि एनपीआर का एनआरसी का आपस में कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ओवैसी के नजरीये से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी को तो अगर हम कहेंगे कि सूरज पूर्व से उगता है तो ओवैसी साहब कहेंगे कि यह पश्चिम से उगता है.
शाह ने आगे कहा कि लेकिन वह ओवैसी को भी आश्वस्त करना चाहते गैं कि एनपीआर पूरी तरह से एनआरसी से अलग है और इन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है.