नई दिल्ली : निर्भया दुष्कर्म मामले में फांसी की सजा पाए दोषियों के वकील ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें कहा गया है कि एक दोषी की दूसरी दया याचिका अभी भी लंबित है, इसलिए दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगा दी जाए. इस याचिका पर निचली अदालत ने तिहाड़ प्रशासन और पुलिस को नोटिस जारी किया है.
बता दें, दोषियों के खिलाफ अब तक चार बार डेथ वारंट जारी हो चुका है, लेकिन दोषी फांसी से बचने के लिए लगातार याचिकाएं दायर कर रहे हैं.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने याचिका पर नोटिस जारी करते हुए कहा कि कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा.
बता दें, दोषी अक्षय सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दूसरी दया याचिका भेजी थी.
वहीं, पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में घटना के समय नाबालिग होने का दावा करने वाली याचिका के खारिज होने के खिलाफ क्यूरेटिव पिटिशन दायर की थी.
निर्भया केस : दिल्ली उच्च न्यायलय ने दोषी मुकेश की याचिका को सुरक्षित रखा
बता दें, निर्भया के दोषियों- मुकेश सिंह (32), पवन (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय (31) को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है.