मुंबई : बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रयोग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस मामले में अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ताजा घटनाक्रम में पूछताछ के लिए रकुलप्रीत सिंह एनसीबी के समक्ष पेश हुई हैं.
एनसीबी हिरासत में क्षितिज प्रसाद
सुशांत मामले में ड्रग एंगल आने के बाद कुछ अभिनेताओं के नाम सामने आए. इसके बाद तीन टीवी कालाकारों क्षितिज प्रसाद, अबीगल पांडे और सनम जौहर के घर पर एनसीबी ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान क्षितिज प्रसाद को एनसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी के कार्यालय पहुंची. सुशांत की मौत के मामले से संबंधित ड्रग मामले की जांच में शामिल होने के लिए करिश्मा को एनसीबी ने समन किया था.
ड्रग मामले के सिलसिले में टीवी अभिनेत्री एबीगेल पांडे, सनम जौहर और क्षितिज रामप्रसाद के अंधेरी इलाके स्थित आवास पर एनसीबी ने छापेमारी की.
इससे पहले गुरुवार को एनसीबी ने ड्रग केस में फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ की थी. इस मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पूछताछ की जानी है.
एनसीबी ने अभिनेत्रियों श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए इन ए-सूची की हस्तियों को 'जांच में शामिल' होने को कहा है.
उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम सामने आये है.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले में एक टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है.
दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. हालांकि खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें पेशी से कुछ समय की छूट दी गई है.