श्रीनगर: नेशनल कॉन्फेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा के चलते हो रही कश्मीरियों को परेशानियों का मुद्दा उठाया है. अमरनाथ यात्रा के चलते राजमार्ग बाधित है. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल से हल निकालने के लिए गुहार लगाई है.
पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमरनाथ यात्रा सालों से हो रही है, मगर बदकिस्मती से इस साल की गई तैयारियां कश्मीर के लोगों के खिलाफ है. इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के रोजमर्रा के कामों में बाधाएं पैदा हो रही हैं. मैं राज्यपास से गुजारिश करती हूं कि वे मामले में दखल दें.
वहीं उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि यह 'अक्षमता और आलस्य' की पराकाष्ठा है कि राज्यपाल एसपी मलिक की अगुवाई वाला प्रशासन अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिक यातायात रोकना चाहता है.'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल प्रशासन 30 वर्षों में एकमात्र प्रशासन है, जिसे राजमार्ग बंद करने की जरूरत महसूस हुई.
उन्होंने ट्वीट किया, 'ऐसा नहीं है कि हम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं है. इससे भी ज्याद. वह यह है कि राज्यपाल मलिक का प्रशासन ही 30 वर्षों में एकमात्र ऐसा प्रशासन है जिसे यात्रियों की सुरक्षा के लिए राजमार्ग / रेलवे लाइन को बंद करने की जरूरत महसूस हुई और यह अक्षमता और आलस्य की पराकाष्ठा है.'
बता दें, अमरनाथ यात्र शुरू होने के साथ ही श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरिक यातायात रोक दिया गया है. सरकार का कहना है कि ये सुरक्षा के मद्दे नजर किया गया है.