मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है.
गौरतलब है कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयार है. पूरी नगरी सजी हुई है. जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं. अयोध्या का कोना-कोना भक्तिरस से सराबोर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य बड़े नेता साधु संतों सहति 175 लोग इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बन रहे हैं.
-
नमस्कार.कई राजाओं का ,कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख (cont) https://t.co/9vYy3nRylh
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नमस्कार.कई राजाओं का ,कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख (cont) https://t.co/9vYy3nRylh
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 5, 2020नमस्कार.कई राजाओं का ,कई पीढ़ियों का और समस्त विश्वके राम भक्तोंका सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख (cont) https://t.co/9vYy3nRylh
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 5, 2020
मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. पीएम मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. जानकारी है कि इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी के अलावा मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदी बेन पटेल, महंत नृत्य गोपाल दास रहेंगे.