श्रीनगरः आतंकी गतिविधियों में सहायता करने के संदेह में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर गुरुवार को एक ट्रक में सफर कर रहे तीन कश्मीरियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के बाद, उनके सहयोगियों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी पंजाब के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे गए. चार और लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के एयरबेसों पर फिदायीन हमले की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट
गिरफ्तार किए गए लोगों में इम्तियाज अहमद नेंग्रू शामिल है. इसके भाई रियाज नेंग्रू को सितंबर 2018 में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को जम्मू से कश्मीर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया था.
आपको बता दें कि बुधवार को खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में और उसके आसपास के वायुसेना के ठिकानों पर आतंकी हमले की चेतावनी दी थी. इसके बाद ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया था.