ETV Bharat / bharat

ममता की मोदी-शाह से मुलाकात पर विजयवर्गीय का तंज, 'आया ऊंट पहाड़ के नीचे' - भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात पर कैलाश विजयवर्गी ने तंज कसा है. जाने क्या बोले विजयवर्गीय

ममता और कैलाश
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:22 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से 18 सितबंर को दिल्ली में मुलाकात की. ममता बनर्जी ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है. सरकार की सरकार से मुलाकात है लेकिन इस मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुखर आलोचक रहीं बनर्जी के रूख में नरमी आ गयी है.

भाजपा महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर कहा कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. इसी ट्वीट के साथ उन्होंने मोदी और शाह से बनर्जी की मुलाकात की दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और लिखा है कि मोदी और शाह से बनर्जी की मुलाकात को क्या इस अर्थ में लिया जाए.

etvbharat
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

कुछ दिन पहले, विजयवर्गीय ने कहा था कि बनर्जी की मोदी से मुलाकात कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की आखिरी कोशिश है.

बनर्जी की दिल्ली यात्रा ऐसे वक्त हुयी है जब सीबीआई सारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार की तलाश में जुटी हुई है. कुमार बनर्जी के करीबी माने जाते हैं.

ममता ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात एक संवैधानिक दायित्व है. इसके अलावा हमारे पास बांग्लादेश और भूटान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर मुद्दे हैं, बिहार और झारखंड के साथ राज्य की लगती सीमा को लेकर भी मुद्दे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों को शेष देश से जोड़ने वाले संकरे गलियारे का संवेदनशील मुद्दा भी है. इसलिए, उस परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्री के साथ बैठक आवश्यक है.'

बता दें कि बुधवार को बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद बनर्जी की उनसे यह पहली मुलाकात थी. उन्होंने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह और जून में नीति आयोग की बैठक में शिरकत नहीं की थी। उनकी मोदी से मुलाकात मई 2018 में हुई थी.

पढ़ेंः ममता की पीएम से मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया: BJP

सूत्रों ने बताया कि वह कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट नहीं कर सकीं, क्योंकि गांधी महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यस्त थी बनर्जी 20 सितबंर को दोपहर में बंगाल लौट जाएंगी.

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से 18 सितबंर को दिल्ली में मुलाकात की. ममता बनर्जी ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है. सरकार की सरकार से मुलाकात है लेकिन इस मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुखर आलोचक रहीं बनर्जी के रूख में नरमी आ गयी है.

भाजपा महासचिव और पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर पर कहा कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. इसी ट्वीट के साथ उन्होंने मोदी और शाह से बनर्जी की मुलाकात की दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और लिखा है कि मोदी और शाह से बनर्जी की मुलाकात को क्या इस अर्थ में लिया जाए.

etvbharat
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट

कुछ दिन पहले, विजयवर्गीय ने कहा था कि बनर्जी की मोदी से मुलाकात कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की आखिरी कोशिश है.

बनर्जी की दिल्ली यात्रा ऐसे वक्त हुयी है जब सीबीआई सारदा घोटाले के सिलसिले में कुमार की तलाश में जुटी हुई है. कुमार बनर्जी के करीबी माने जाते हैं.

ममता ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात एक संवैधानिक दायित्व है. इसके अलावा हमारे पास बांग्लादेश और भूटान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर मुद्दे हैं, बिहार और झारखंड के साथ राज्य की लगती सीमा को लेकर भी मुद्दे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों को शेष देश से जोड़ने वाले संकरे गलियारे का संवेदनशील मुद्दा भी है. इसलिए, उस परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्री के साथ बैठक आवश्यक है.'

बता दें कि बुधवार को बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद बनर्जी की उनसे यह पहली मुलाकात थी. उन्होंने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह और जून में नीति आयोग की बैठक में शिरकत नहीं की थी। उनकी मोदी से मुलाकात मई 2018 में हुई थी.

पढ़ेंः ममता की पीएम से मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया: BJP

सूत्रों ने बताया कि वह कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट नहीं कर सकीं, क्योंकि गांधी महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यस्त थी बनर्जी 20 सितबंर को दोपहर में बंगाल लौट जाएंगी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL64
MAMATA-MEETINGS
Mamata meeting PM, Shah leads to speculation if she has softened her stand
         New Delhi, Sep 19 (PTI) While West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has maintained that her meetings with the prime minister and home minister were not political, it has led to speculation that the once-ardent critic of Narendra Modi and Amit Shah is softening her stand.
         BJP general secretary Kailash Vijayvargiya, who is in-charge of the party's affairs in West Bengal, in a tweet in Hindi said, "'Ab aya oont pahar ke niche" meaning now she (Banerjee) has realised where she stands.
         In the same post, he tagged two photographs of Banerjee meeting Modi and Shah and wondered whether one can infer this (the Hindi saying) from her meetings.
         A couple of days ago, Vijayvargiya had said that Banerjee was meeting Modi as a "last-ditch bid" to save the city's former police chief Rajeev Kumar.
         Her Delhi visit comes at a time when the CBI has begun a manhunt for Kumar in the Saradha scam case. Kumar is believed to be close to Banerjee.
         Banerjee maintained that "meeting the prime minister and the home minister is a constitutional obligation. Besides we have international border issues with Bangladesh and Bhutan and state borders with Bihar and Jharkhand. We also have the sensitive 'chicken's neck' (corridor connecting northeastern states with the rest of the country). So meeting with the home minister is in that context necessary".
         On Wednesday, Banerjee met the prime minister for the first time after his re-election. She had given both Modi's swearing-in ceremony in May as well as the NITI Aayog meeting in June a miss. She last met Modi at the Visva Bharati University convocation at Shantiniketan in May 2018.
         "It was a government-to-government meeting, nothing political," Banerjee maintained on Thursday, refusing to take any political questions from reporters, but promising to be back after the Durga Puja and Navratras are over.
         On Wednesday, Bengal BJP chief Dilip Ghosh had said it was good that Banerjee's good sense prevailed at last but termed her meeting with Modi as an "attempt to save herself and her party (TMC) from CBI".
         Leader of the Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury also questioned the timing of the meeting.
         Besides Kumar, several TMC leaders have come under CBI's scanner in connection with a ponzi scam related to the Saradha group. The Saradha group of companies allegedly duped lakhs of people of Rs 2,500 crore, promising higher rates of return on their investments.
         On Thursday, besides Shah, she also met Congress leader Ahmed Patel and is scheduled to meet Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal later on Thursday.
         She also met nearly eight West Bengal cadre officers who are on central deputation here besides US Ambassador to India Kenneth Juster, with whom she discussed investment opportunities in Bengal.
         Sources said that Banerjee could not meet Congress president Sonia Gandhi as the latter was busy with preparations for elections in Maharashtra, Haryana and Jharkhand to be held later this year.
         Banerjee will return to Bengal on Friday afternoon. PTI ASG
ZMN
09191951
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.