ETV Bharat / bharat

के 4 : जद में आधा चीन, पूरा पाकिस्तान, जानें अन्य खासियत - परमाणु मिसाइल

भारत ने 19 जनवरी को 3500 किमी दूरी से वार करने वाली के-4 एसएलबीएम (सबमरीन लॉच्ड बैलिस्टिक मिसाइल) का आंध्रप्रदेश के तट से पहला और 24 जनवरी को दूसरा सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण सभी तकनीकी पैमानों पर खरा उतरा है. के-4 की सर्क्यूलर एरर प्रोबेबिलिटी (सीईपी) चीन के मुकाबले में काफी आधुनिक है.

etvbharat
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 8:40 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने विशाखापत्तनम के तट से 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली के-4 एसएलबीएम (सबमरीन-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. पिछले छह दिनों में यह बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है.

भारत ने किसी दुश्‍मन देश के परमाणु हमले के बाद अपनी जवाबी हमले की क्षमता में कई गुना की बढ़ोत्‍तरी कर ली है. यह मिसाइल 3500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. इस मिसाइल की जद में अब पूरा पाकिस्‍तान और आधा चीन आ गया है.

के-4 मिसाइल की खासियत :

etvbharat
इंफोग्रॉफिक्स
  • के-4 मिसाइल दुश्‍मन के जासूसी सैटलाइट या निगरानी विमानों की पकड़ में नहीं आएगी.
  • दुश्मन को परमाणु पनडुब्बियों की सही स्थिति का अंदाजा नहीं होता है, इसलिए निशाना नहीं बनाया जा सकता है.
  • इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के स्वदेशी आईएनएस अरिहंत-श्रेणी के परमाणु-संचालित सबमरीन (पनडुब्बी) पर तैनात किया जाएगा.
  • आईएनएस अरिहंत 83 मेगावॉट क्षमता वाले लाइट वॉटर रिएक्टर से चलती है.
  • के-4 के सफल परीक्षण के बाद अब भारत ने अब अपने दो सबसे बड़े दुश्‍मन देशों पाकिस्‍तान और चीन को निशाना बनाने की क्षमता हासिल कर ली है.
  • के-4 मिसाइल से पाकिस्तान और चीन के औद्योगिक इलाकों को निशाना बनाया जा सकता है.
  • भारत छह देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिनके पास जमीन, हवा और पानी के अंदर से परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता है.
  • 700 किलोमीटर तक मारक क्षमात वाली बीओ-5 के बाद अब के-4 मिसाइल से भारत की समुद्र में ताकत बढ़ गई है.
  • इस पनडुब्‍बी पर अभी के-15 सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) तैनात की गई है, जिसकी मारक क्षमता 750 किमी है.
  • इस सबमरीन (पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली) मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है.
  • इसके बाद भारत न्यूक्लियर ट्रायड की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है.
  • भारत ने न्यूक्लियर ट्रायड यानी जमीन, हवा और समुद्र तीनों जगह से परमाणु मिसाइलें दागने की क्षमता हासिल कर ली है.
    etvbharat
    इंफोग्रॉफिक्स

क्या होती है बैलिस्टिक मिसाइल
जब किसी मिसाइल के साथ दिशा बताने वाला यंत्र लगा दिया जाता है, तो वह बैलिस्टिक मिसाइल बन जाती है. इस मिसाइल को जब अपने स्थान से छोड़ा जाता है या दागा जाता है तो यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण नियम के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य पर जाकर गिरती है. ऐसी मिसाइलों में बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को ले जाने की क्षमता होती है. भारत के पास पृथ्वी, अग्नि, और धनुष जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं.

नई दिल्ली : भारत ने विशाखापत्तनम के तट से 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली के-4 एसएलबीएम (सबमरीन-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. पिछले छह दिनों में यह बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण है.

भारत ने किसी दुश्‍मन देश के परमाणु हमले के बाद अपनी जवाबी हमले की क्षमता में कई गुना की बढ़ोत्‍तरी कर ली है. यह मिसाइल 3500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. इस मिसाइल की जद में अब पूरा पाकिस्‍तान और आधा चीन आ गया है.

के-4 मिसाइल की खासियत :

etvbharat
इंफोग्रॉफिक्स
  • के-4 मिसाइल दुश्‍मन के जासूसी सैटलाइट या निगरानी विमानों की पकड़ में नहीं आएगी.
  • दुश्मन को परमाणु पनडुब्बियों की सही स्थिति का अंदाजा नहीं होता है, इसलिए निशाना नहीं बनाया जा सकता है.
  • इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के स्वदेशी आईएनएस अरिहंत-श्रेणी के परमाणु-संचालित सबमरीन (पनडुब्बी) पर तैनात किया जाएगा.
  • आईएनएस अरिहंत 83 मेगावॉट क्षमता वाले लाइट वॉटर रिएक्टर से चलती है.
  • के-4 के सफल परीक्षण के बाद अब भारत ने अब अपने दो सबसे बड़े दुश्‍मन देशों पाकिस्‍तान और चीन को निशाना बनाने की क्षमता हासिल कर ली है.
  • के-4 मिसाइल से पाकिस्तान और चीन के औद्योगिक इलाकों को निशाना बनाया जा सकता है.
  • भारत छह देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिनके पास जमीन, हवा और पानी के अंदर से परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता है.
  • 700 किलोमीटर तक मारक क्षमात वाली बीओ-5 के बाद अब के-4 मिसाइल से भारत की समुद्र में ताकत बढ़ गई है.
  • इस पनडुब्‍बी पर अभी के-15 सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) तैनात की गई है, जिसकी मारक क्षमता 750 किमी है.
  • इस सबमरीन (पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली) मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है.
  • इसके बाद भारत न्यूक्लियर ट्रायड की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है.
  • भारत ने न्यूक्लियर ट्रायड यानी जमीन, हवा और समुद्र तीनों जगह से परमाणु मिसाइलें दागने की क्षमता हासिल कर ली है.
    etvbharat
    इंफोग्रॉफिक्स

क्या होती है बैलिस्टिक मिसाइल
जब किसी मिसाइल के साथ दिशा बताने वाला यंत्र लगा दिया जाता है, तो वह बैलिस्टिक मिसाइल बन जाती है. इस मिसाइल को जब अपने स्थान से छोड़ा जाता है या दागा जाता है तो यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण नियम के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य पर जाकर गिरती है. ऐसी मिसाइलों में बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटकों को ले जाने की क्षमता होती है. भारत के पास पृथ्वी, अग्नि, और धनुष जैसी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL73
DEF-MISSILE-LD-K4
India successfully test-fires K-4 submarine-launched nuclear capable missile
(Eds: Updating)
         New Delhi, Jan 24 (PTI) India on Friday successfully test-fired the K-4 nuclear capable submarine-launched ballistic missile off the coast of Visakhapatnam for the second time in the past five days, in a major milestone to augment its strategic arsenal and delivery systems.
         The missile, developed by the DRDO, has a range of 3,500 km and it will be able to bring almost all parts of Pakistan and several areas of China within its reach, officials said.
         The missile is being developed for integration with India's Arihant class nuclear submarines.
         The missile was test-fired successfully for the second consecutive time in the last five days off the coast of Visakhapatnam, the officials said.
         It was test-fired from an underwater platform, they added.
         India has been steadily enhancing its strategic weapons which included successful test-firing of nuclear-capable inter-continental ballistic missile Agni 5 with a range of over 5,000 km.
         In November, India conducted successful night trial of 'Agni-II' surface-to-surface medium range nuclear capable missile with a strike range of 2000 km. PTI MPB
ZMN
01242126
NNNN
Last Updated : Feb 18, 2020, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.