लंदन : पूरा देश कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. इस बीच जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगा दी है. बता दें कि ट्रायल में हिस्सा ले रहे एक शख्स में किसी अस्पष्ट बीमारी के संकेत मिलने के बाद इस ट्रायल पर रोक लगाई गई.
गौरतलब है कि जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका में वैक्सीन बनाने वालों की शॉर्ट लिस्ट में इसी महीने शामिल हुआ है.
शोधकर्ताओं ने कहा कि अब तक जांच के परिणामों के आधार पर कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं दिखाई दिए.
वैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण शुरू करते समय कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसके तहत अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा.
वहीं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया का कहना है कि ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन 'कोविड शिल्ड' का परिणाम सभी वैक्सीन की तुलना में अच्छा है.