ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : दो सीआरपीएफ जवान शहीद, उपराज्यपाल बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं - जम्मू कश्मीर मेंं दो जवान शहीद

श्रीनगर के नौगाम इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार लश्कर ए तैय्यबा के दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मी शहीद हो गए. हमले में तीन अन्य घायल भी हुए हैं. इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

Two  CRPF jawans killed
जम्मू कश्मीर मेंं दो जवान शहीद
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 1:27 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पंपोर बाईपास पर सीआरपीएफ के रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद और तीन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. हमला जिस स्थान पर हुआ यह श्रीनगर के नौगाम इलाके के अंतर्गत आता है.

सोमवार को हुए इस हमले के संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा कि हमला लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकवादियों द्वारा किया गया था जिनकी पहचान कर ली गई है.

आईजी विजय कुमार ने कहा, 'लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकवादी मोटरबाइक पर आए और उन्होंने एके 47 से सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर अचानक गोलीबारी करना शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. हमलावर भागने में कामयाब रहे लेकिन हमने उनकी पहचान कर ली है और जल्दी ही उन्हें मार गिराया जाएगा.'

घटना के संबंध में आईजी विजय कुमार का बयान

उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी का नाम सैफुल्ला है जो पाकिस्तानी है और दूसरा स्थानीय है. कुमार ने कहा, 'चदूरा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में सैफुल्ला शामिल था. इस हमले में एक एएसआई शहीद हो गए थे. सैफुल्ला नौगाम में हुई गोलीबारी में भी शामिल था. यह उसके द्वारा किया गया तीसरा हमला था और हम जल्दी ही उसे मार गिराएंगे.'

विजय कुमार ने कहा कि राजमार्ग पर आतंकवादियों के लिए सुरक्षा बलों पर हमला करना आसान होता है.

उपराज्यपाल की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपने संदेश में कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सोच को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है जो इस तरह के आतंकी हमले के माध्यम से जम्मू कश्मीर के विकास को पटरी से उतारना चाहते हैं और शांति में खलल डालना चाहते हैं.

मनोज सिन्हा ने कहा, 'हमारे सीआरपीएफ जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. मैं जम्मू कश्मीर की जनता और हमारे बहादुर जवानों के परिजनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम ऐसे आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों को दंडित करेंगे.'

उप राज्यपाल ने दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की.

हमले के संबंध में पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर के समय नौगाम के कंदीजल पुल के पास सुरक्षा बलों के एक दल पर गोली चलानी शुरू कर दी.

गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत पांच कर्मी घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने दो कर्मियों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शहीद हुए कांस्टेबलों के नाम शैलेंद्र प्रताप सिंह और देवेंद्र कुमार त्रिपाठी है.

अधिकारी ने कहा कि घायल हुए कर्मी- एएसआई गोरख नाथ, कांस्टेबल किरगैन और कांस्टेबल जेम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थित बताई गई है. हमला करने के तुरंत बाद आतंकवादी घटनास्थल से भाग निकले.

घटना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई. वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पंपोर बाईपास पर सीआरपीएफ के रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद और तीन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. हमला जिस स्थान पर हुआ यह श्रीनगर के नौगाम इलाके के अंतर्गत आता है.

सोमवार को हुए इस हमले के संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा कि हमला लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकवादियों द्वारा किया गया था जिनकी पहचान कर ली गई है.

आईजी विजय कुमार ने कहा, 'लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकवादी मोटरबाइक पर आए और उन्होंने एके 47 से सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर अचानक गोलीबारी करना शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. हमलावर भागने में कामयाब रहे लेकिन हमने उनकी पहचान कर ली है और जल्दी ही उन्हें मार गिराया जाएगा.'

घटना के संबंध में आईजी विजय कुमार का बयान

उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी का नाम सैफुल्ला है जो पाकिस्तानी है और दूसरा स्थानीय है. कुमार ने कहा, 'चदूरा में सीआरपीएफ पर हुए हमले में सैफुल्ला शामिल था. इस हमले में एक एएसआई शहीद हो गए थे. सैफुल्ला नौगाम में हुई गोलीबारी में भी शामिल था. यह उसके द्वारा किया गया तीसरा हमला था और हम जल्दी ही उसे मार गिराएंगे.'

विजय कुमार ने कहा कि राजमार्ग पर आतंकवादियों के लिए सुरक्षा बलों पर हमला करना आसान होता है.

उपराज्यपाल की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गये सीआरपीएफ जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपने संदेश में कहा कि सरकार ऐसे लोगों की सोच को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है जो इस तरह के आतंकी हमले के माध्यम से जम्मू कश्मीर के विकास को पटरी से उतारना चाहते हैं और शांति में खलल डालना चाहते हैं.

मनोज सिन्हा ने कहा, 'हमारे सीआरपीएफ जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. मैं जम्मू कश्मीर की जनता और हमारे बहादुर जवानों के परिजनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम ऐसे आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों को दंडित करेंगे.'

उप राज्यपाल ने दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की.

हमले के संबंध में पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर के समय नौगाम के कंदीजल पुल के पास सुरक्षा बलों के एक दल पर गोली चलानी शुरू कर दी.

गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत पांच कर्मी घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने दो कर्मियों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शहीद हुए कांस्टेबलों के नाम शैलेंद्र प्रताप सिंह और देवेंद्र कुमार त्रिपाठी है.

अधिकारी ने कहा कि घायल हुए कर्मी- एएसआई गोरख नाथ, कांस्टेबल किरगैन और कांस्टेबल जेम्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थित बताई गई है. हमला करने के तुरंत बाद आतंकवादी घटनास्थल से भाग निकले.

घटना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई. वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 1:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.